न्यू ईयर गिफ्ट मांग से सोना और चांदी में तेजी

सोना और चांदी की हमसे एक बार फिर से उछाल पर है। चांदी जहां 70 हजार रुपए प्रति किलो के बैरियर को पार गई है, वहीं सोना भी लगातार तेजी पर बना हुआ है। आज जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी कीमतों में तेजी का दौर रहा। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सुस्त रही चांदी आज 750 रुपए प्रति किलो की उछाल लगाती नजर आई। सोना कीमतों में भी सभी सेगमेंट में 100 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी रही ।

नए साल की मांग

सोना और चांदी की मांग क्रिसमस और न्यू ईयर गिफ्ट के रूप में जबरदस्त बनी हुई है। घरेलू और निर्यातक बाजार में सोने और चांदी से बने आर्टिकल्स मांग में है। न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर चांदी से बने उत्पादों की मांग बाजार में देखी जा रही है। इसका असर मांग दबाव पर है।

सोना सभी सेगमेंट में तेज

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार आज सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट में 100 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई है। सभी सेगमेंट में उछाल से बाजार उत्साहित है। आज जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना 24 कैरेट 56000 रुपए के स्तर पर पहुंचा है। सोना 22 कैरेट 52,800 ग्राम के स्तर पर है। सोना 18 कैरेट का रेट 45,800 और सोना 14 कैरेट 34,800 रुपए 10 ग्राम के स्तर पर है।

चांदी 70 हजार के पार

चांदी कीमतें आज रिकॉर्ड स्तर पर रही 70,000 प्रति किलो के पार है। आज चांदी की चांदी कीमतों में 750 रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई। जयपुर के सर्राफा बाजार में आज 70,250 प्रति किलो चांदी बोली गई। चांदी की औद्योगिक और थोक मांग में सुधार है। कीमतों में लगातार तेजी के दौर से निवेशक भी चांदी खरीद की ओर बढ़ रहे है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img