कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी में तेजी

सोना और चांदी कीमतों में एक बार फिर से तेजी है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी दोनों में उछाल देखने को मिला। पिछले कारोबारी सप्ताह के रिकॉर्ड चढ़ाव के बाद अंतिम दिनों में गिरावट रही थी, आज सोना सभी सेगमेंट में जबरदस्त तेजी पर रहा। चांदी भी दम दिखाती हुई नजर आई।

ट्रेडर्स में खरीदी का ट्रेंड

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना कीमतों में 250 से लेकर 300 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी रही। चांदी कीमतों में 300 रुपए प्रति किलो का उछाल देखा गया।

अंतरराष्ट्रीय मांग में आया उछाल

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना 24 कैरेट आज 58,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 250 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी रही। सोना जेवराती 55,600 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। सोना 18 कैरेट 48,600 और 14 कैरेट 39,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे। गोल्ड की अंतरराष्ट्रीय मांग में आए उछाल और निवेशकों के बढ़ते रुझान का असर घरेलू बाजार पर दिखा। हाल ही में केंद्र सरकार के बजट के बाद से लगातार सोना कीमतों में तेजी देखी जा रही है। बुलियन मार्केट में भी सपोर्ट सोने को लगातार मिल रहा है। शेयर मार्केट में हुई हलचल के बाद निवेशक कीमती धातुओं में पैसा लगा रहे हैं।

चांदी की कॉपोरेट मांग

चांदी कीमतों में भी आज 300 रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई। चांदी 69,700 रुपए प्रति किलो बोली गई। चांदी की औद्योगिक और कारोबारी मांग में सुधार लगातार जारी है। चांदी में निवेशक लगातार रूचि दिखा रहे है, ऐसे में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की मांग लगातार बनी हुई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img