अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव घटने और निवेशकों के पीछे हटने से सोना और चांदी कीमतों में कमजोरी रही। गोल्ड की मांग सीमित रहने के बावजूद कीमतों में गिरावट नहीं रही, हालांकि कीमतें भी बना हलचल के बनी रही। चांदी कीमतों में गिरावट देखी गई।
विदेशी बाजार में घटी मांग
विदेशी बाजार में मांग घटने का असर कीमती धातुओं पर है। शेयर बाजार में हालात संभलने का असर गोल्ड कीमतों पर दिखा। निवेशक एक बार फिर से शेयर बाजार की ओर रुख कर रहे है। ऐसे में गोल्ड और सिल्वर में रूझान कमजोर है।सोना आज सभी सेगमेंट में स्थिर रहा। चांदी औद्योगिक मांग में आई गिरावट के चलते सुस्ती पर रहा। कीमतों में कोई बदलाव आज नहीं दिखा।
सोना कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना 24 कैरेट आज 58,650 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। सोना सभी सेगमेंट में स्थिर रहा। सोना जेवराती 55,500 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। सोना 18 कैरेट 48,500 और 14 कैरेट 39,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे। गोल्ड की अंतरराष्ट्रीय मांग में आए उछाल और निवेशकों के बढ़ते रुझान का असर घरेलू बाजार पर दिखा। घरेलू बाजार में सोना मांग में बना हुआ है। वैवाहिक सीजन होने से मांग में सुधार जारी है।
चांदी मांग घटने से कमजोर
चांदी कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ। मांग दबाव कमजोर होने से आज चांदी कीमतों में 300 रुपए प्रति किलो की गिरावट हुई। चांदी 68,300 रुपए प्रति किलो बोली गई। चांदी की औद्योगिक और कारोबारी मांग में गिरावट रही। अंतराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की मांग कमजोर है।