विदेशी निवेशकों के मिल रहे समर्थन और शेयर बाजार में आई हलचल सोना कीमतों में उछाल ला रही है। आज भी जयपुर समेत देश के प्रमुख सराफा बाजारों में सोना कीमतों में उछाल दिखा। सोना सभी सेगमेंट में तेजी पर रहा। चांदी औद्योगिक मांग में आई गिरावट के चलते सुस्ती पर रहा। कीमतों में कोई बदलाव आज नहीं दिखा। कारोबारी सप्ताह में लगातार तीसरे दिन सोना कीमतों में तेजी दर्ज की गई है।
विदेशी निवेशकों का रूझान
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना कीमतों में 100 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी रही। विदेशी निवेशकों के समर्थन के चलते सोना कीमतों में तेजी है। बुलियन मॉर्केट में भी सोना तेजी पर ट्रेंड कर रहा है। शेयर बाजार के मुकाबले पिछले एक सप्ताह से सोना और चांदी निवेशकों की पसंद बने हुए है। वैश्विक बाजार में भी तेजी का ट्रेंड बना हुआ है।
सोना 100 रुपए तेज
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना 24 कैरेट आज 59,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 100 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी रही। सोना जेवराती 55,900 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। सोना 18 कैरेट 48,900 और 14 कैरेट 39,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे। गोल्ड की अंतरराष्ट्रीय मांग में आए उछाल और निवेशकों के बढ़ते रुझान का असर घरेलू बाजार पर दिखा। घरेलू बाजार में सोना मांग में बना हुआ है। वैवाहिक सीजन होने से पिछले 15 दिनों से मांग में सुधार जारी है।
चांदी की औद्योगिक मांग घटी
चांदी कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ। मांग दबाव कमजोर होने से आज चांदी कीमतों में हलचल नहीं हुई। चांदी 69,500 रुपए प्रति किलो बोली गई। चांदी की औद्योगिक और कारोबारी मांग में गिरावट रही। अंतराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की मांग कमजोर है।