सोना कीमतों में तेजी, चांदी में गिरावट

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन गोल्ड कीमतों में तेजी का दौर रहा। चांदी कीमतों में गिरावट का दौर रहा। विदेशी निवेशकों का रूझान सोना कीमतों में बने रहने से कीमतों में तेजी है।

अंतरराष्ट्रीय मांग दबाव के चलते सोना कीमतों में तेजी देखी गई, वहीं चांदी की औद्योगिक मांग में आई कमजोरी का असर कीमतों पर दिखा। जयपुर में आज सोना सभी सेगमेंट में तेज रहा। सोना कीमतों में 500 प्रति 10 ग्राम तक की तेजी देखी गई। चांदी कीमतों में 100 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही।

सोना 500 रुपए तेज

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार सोना 24 कैरेट 450 रुपए प्रति 10 ग्राम तेज रहा। सोना 24 कैरेट की कीमत 57,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। अन्य सभी सेगमेंट में 500 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही। सोना 22 कैरेट जयपुर के सराफा बाजार में 54,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, सोना 18 कैरेट आज 47,600 रुपए प्रति 10 ग्राम दस ग्राम रही।

चांदी कीमतों में मंदा

मकर सक्रांति के त्यौहार और आगामी वैवाहिक सीजन को देखते हुए चांदी की मांग बनी हुई है। हालांकि कीमतों में गिरावट है। चांदी आज 100 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट पर रही। चांदी 70,100 रुपए प्रति किलो बोली गई। चांदी की औद्योगिक और थोक मांग में गिरावट है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img