विदेशी निवेशकों के पीछे हटने से सोना स्थिर, चांदी में गिरावट

सोना और चांदी कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का टेंड है। वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में नए सौदे सीमित मात्रा में हो रहे हैं। साथ ही घरेलू खरीद भी प्रभावित है। विश्व में मंदी की खबरों के बीच सोना और चांदी में निवेशकों का रुझान ब्रेक लिए हुए हैं। आज जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, चांदी कीमतों में 500 रुपए प्रति किलो की गिरावट है।

सोना कीमतों में नहीं रही हलचल

जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों में अनुसार आज सोना कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। घरेलू बाजार में भी हलचल सीमित रही। आज सोना सभी सेगमेंट में स्थिर रहा। सोना 24 कैरेट 57,600 रुपए, सोना 22 कैरेट 54,400 रुपए, सोना 18 कैरेट 47,400 रुपए और सोना 14 कैरेट 38,400 रुपए प्रति दस ग्राम।

चांदी 70 हजार रुपए प्रति किलो

चांदी कीमतों में आज गिरावट देखी गई। कारोबारी और औद्योगिक मांग में कमी का असर कीमतों पर रहा। चांदी घरेलू बाजार में 500 रुपए प्रति किलो मंदी रही। चांदी का भाव 70 हजार रुपए प्रति किलो रहा। थोक मांग और फर्नीचर निर्माताओं से मांग भी सीमित रही।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img