होटल संचालकों के लिए खुशखबरी! अब ज्यादा बिजली बिल आने से मिलेगी राहत, धर्मेंद्र राठौड़ ने बिलों की जांच के दिए आदेश

चौक टीम, अजमेर। लगातार विकास कार्य के साथ आम जनता की समस्या का समाधान कर रहे राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने अजमेर टाटा पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के होटल उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं, जिससे अब होटल संचालकों को महंगे बिजली आने से राहत मिल सकेगी.

होटल यूनियन उपभोक्ताओं के यहां टाटा पावर के बिजली बिल ज्यादा आने के मामले को राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष राठौड़ ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने एवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर मई माह में आए ज्यादा बिजली बिल के संबंध में जांच कराने के आदेश दिए हैं. राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष राठौड़ ने एवीवीएनएल एमडी को निर्देश दिए कि मई माह के अत्यधिक विद्युत बिलों की जांच कराई जाए और जो भी होटल यूनियन का बिजली बिल ज्यादा आने का मामला है, उस्का जल्द निस्तारण किया जाए, जिससे उनकी परेशानी दूर हो सके.

मीटरों की जांच सरकारी लेब में

यूनियन के पत्र के संदर्भ में डिस्कॉम एमडी को बताया कि वर्तमान में टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्युशन लिमिटेड के द्वारा विद्युत बिलों में मई माह में अत्यधिक राशि आने के सम्बंध में व्यापारियों से वार्ता हुई. जिस पर निगम राठौड़ ने डिस्कॉम एमडी को निर्देश दिए कि डिस्कॉम एमडी खुद अपने स्तर पर जनसुनवाई का स्थाई व्यवस्था तंत्र विकसित कर पीड़ितों को राहत प्रदान करे. निर्देशों में साफ कहा कि पिछले 6 माह के बिलों एमआरआई कराई करवाकर मीटरों की जांच सरकारी लेब में कराई जाए.

इसी के साथ व्यापारियों द्वारा प्राईवेट मीटर लगाने के लिए प्राईवेट मीटर सरकारी लेब में जांच करवाकर प्रयोग में लिए जाने के लिए स्वीकृति करवाए और मोडम हटवाए जाने के सम्बंध में व्यापारियों की टाटा पॉवर लिमिटेड से वार्ता करवाकर उचित समाधान कर राहत प्रदान करें. ज्यादा बिल आने पर होटल यूनियन ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ से गुहार लगाई थी, जिस पर डिस्कॉम एमडी को निर्देश प्रदान किए गए हैं.

आमजन की समस्याओं का तत्काल कर रहे समाधान

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ अजमेर जिले की आम जनता को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. निगम अध्यक्ष के पास आमजन से जुड़ी हुई बिजली, पानी, सीवरेज, पेंशन व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना आदि से जुड़ी जो भी शिकायत व समस्या आती है, तुरंत उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे है और मॉनिटरिंग कर रहे है. इतना ही नहीं, निगम अध्यक्ष राठौड़ ने 24 घंटे जनता के लिए अपने दरबार खोल रखे हैं, ताकि शहर सहित जिले के आम जन को कोई परेशानी नहीं हो.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img