शरद पुरोहित,जयपुर। सीकर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल शर्मा सरकार पर जमकर निशाना साधा और पेपर लीक प्रकरण की जांच को लेकर कड़ी मांग की। डोटासरा ने कहा, “जब चाहे CBI या SIT से जांच करवाओ, लेकिन ये रायता जल्दी समेट लो। गलत करने वालों को सजा देना सरकार की सतत प्रक्रिया होनी चाहिए।”
सरकार की अनदेखी पर उठाए सवाल
डोटासरा ने भजनलाल शर्मा सरकार पर बेरोजगारी, टूटी सड़कों, पीने के पानी की कमी और महिलाओं की सुरक्षा जैसी समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “सरकार ने ऐसा कौन सा अनोखा काम किया है? राज्य सरकार को आमजन की समस्याओं और विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए।”
ब्यूरोक्रेसी पर कड़ा बयान
प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी के हावी होने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री और मंत्री कहते हैं कि ब्यूरोक्रेसी उनके नियंत्रण में नहीं है, तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने कर्मचारियों के स्थानांतरण को लेकर 360 डिग्री जांच करने का वादा किया था, लेकिन अब कर्मचारियों का बार-बार स्थानांतरण किया जा रहा है, जिससे परेशानी की स्थिति बनी हुई है।
फोन टैपिंग मामले पर चुप्पी
डोटासरा से जब पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा द्वारा फोन टैपिंग मामले में दिए गए बयान पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुप्पी साध ली।