राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा- 2022 की गुप-ए और बी की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि निरस्त परीक्षाओं का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा।
बाबूलाल कटारा अजमेर से गिरफ्तार
गौरतलब है कि 21 और 22 दिसंबर को आयोजित सामान्य ज्ञान का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद एसओजी जांच कर रही थी। एसओजी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पेपर को निरस्त किया गया है। पेपर लीक मामले में एसओजी ने आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा को उनके अजमेर स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था।