सड़क हादसे में कंधे से अलग हुआ हाथ , एसएमएस में डॉक्टरों ने 6 घंटे में वापस जोड़ा

जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) में एक बड़ा ऑपरेशन करके युवक को नई जिंदगी दी गई। हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने रोड एक्सीडेंट में कंधे से अलग हुए हाथ को पूरी तरह जोड़ दिया। इस तरह का ऑपरेशन एसएमएस हॉस्पिटल में पहली बार हुआ है।

पहली बार SMS में हुआ ऐसा ऑपरेशन

दोपहर करीब 12 बजे सर्जरी शुरू की, जो शाम 6 बजे जाकर पूरी की। एक्सीडेंट में हाथ कंधे से कटकर अलग हो गया। डॉक्टरों ने बताया- एसएमएस में इस तरह कंधे से पूरा हाथ अलग होना और उसे वापस जोड़ने का केस पहली बार सामने आया है। पहली बार की गई सर्जरी में डॉक्टरों को सफलता मिली

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img