आईपीएल के बाद अब जयपुर में 8 जून से 25 जून तक प्रीमियर हैंडबॉल लीग (PHL) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान समेत 6 राज्यों की टीम हिस्सा लेगी। बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत की पहली हैंडबॉल प्रीमियर लीग की विजेता ट्रॉफी का अनावरण किया। बता दें कि प्रीमियर हैंडबॉल लीग की शुरुआत 8 जून से होगी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के इनडोर हॉल में लीग के मैच खेले जाएगे। जहां दर्शको को फ्री में एंट्री मिलेगी। भारत में पहली बार होने जा रही प्रीमियर हैंडबॉल लीग के चेयरमैन डॉ. अजय दाटा ने कहा कि हैंडबॉल एक अत्यधिक गतिशील खेल है, जो फैंस को से बहुत अधिक रोमांचित करेगा।
बढ़ता भारत
क्योंकि लीग खेल और इसकी लोकप्रियता में रुचि बढ़ाने के लिए एक आदर्श मंच के रूप में कार्य करेगी। हमें यकीन है कि भारत जल्द ही इलीट हैंडबॉल खिलाड़ी तैयार करना शुरू कर देगा। जो ओलिंपिक के बाद एशियाई खेलों के मंच पर गौरव हासिल करने के लिए आगे आ सकेंगे।