राजस्थान में नवनिर्मित राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हनुमान बेनीवाल रविवार को हिंडौन सिटी के महाराजा सूरजमल स्टेडियम में आयोजित हुई एक जनसभा के दौरान ज्यादा लोग नहीं आने पर अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी शशि दत्ता पर भड़क गए. राजस्थान में आगामी चुनावों में बेनीवाल की पार्टी को तीसरे मोर्चे के रूप में देखा जा रहा है.
चुनाव से कुछ ही दिन पहले महत्वपूर्ण सभा में लोगों की कम भीड़ को देखकर बेनीवाल ने शशि से कहा कि समर्थकों में जोश की कमी है. या तो लडें नहीं यदि लडें तो पीछे मुड़कर देखे नहीं. इसी तरह लडें तो 11 दिसम्बर को इस भीड़ के जैसा ही परिणाम आएगा. इस जनसभा में लोगों कि कम भीड़ देखकर बेनीवाल नाराज़ तो हुए ही, साथ ही उन्होंने साफा-माला पहनने से भी इंकार कर दिया.
अपने भाषण में नाराज़ बेनीवाल ने यह भी कहा कि मैंने व्यक्ति को आगे कभी मौका नहीं दूंगा जो चुनाव में बात तो कुछ करता है और फील्ड में करता कुछ और है. नाराज़ नौजवानों को राजी करो, 3-4 दिन में मेहनत कर चुनावी टक्कर की तैयारी करो वरना परिणाम में पता ही नहीं चलेगा कि आरएलपी कौनसे स्थान पर रही.
बता दें कि शशि दत्ता भैरोंसिंह शेखावत की सरकार में कानून मंत्री रह चुकी है. बेनीवाल ने यह भी कहा कि मैंने कभी अपने राजनैतिक करियर कि परवाह नहीं की है. बड़ी पार्टियों से गठबंधन के प्रस्ताव मिले लेकिन मैं थूककर नहीं चाटता. एक बार जिसे छोड़ दिया, उसका साथ नहीं लिया.