राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 सम्पन्न हो गए है। चुनावों के बीच चुनावी चर्चा तो हुई ही है साथ ही इसके साथ और भी कई ऐसी खबरों की जानकारी इस चुनावी मैदान में मिली है जिसे सुनकर हर कोई काफी हैरान हो गया है। इस बार बीकानेर ईस्ट विधानसभा सीट पर एक बेहद की रोचक मुकाबला हुआ। इस सीट पर पति-पत्नि मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थें। बीकानेर ईस्ट से स्वरूप चंद गहलोत और उनकी पत्नी मंजूलता गहलोत ने स्वतंत्र उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
जयपुर में कई जगहों पर ख़राब हुई ईवीएम, प्रत्याशियों ने जताई नाराजगी
इस तरह के मुकाबले को देखकर सभी को ऐसा लग रहा था कि कहीं इन दोनों के बीच कोई मनमुटाव या झगड़ा तो नहीं है। लेकिन असली कहानी आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है ये सिर्फ किसी और मकसद से चुनाव के मैदान में एक साथ उतरे है।
स्वरूप चंद के मुताबिक वे साल 2013 में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़े थे। उस समय वो प्रचार को लेकर व्यस्त रहते थे और पत्नी घर पर अकेली रहती थी। इसलिए इस बार दोनो ने नामांकन भरा। ताकि मंजूलताघर पर अकेली ना रहे और उनका स्वास्थय भी सहीं रहे। इसलिए उन्होंने इस समस्या का हल इस तरह निकाला।
चुनाव 2018ः ये है वो सीटें, जिनकी जीत पर टिकी सभी की नजर
इस कपल के मुताबिक अगर दोनोें में से कोई भी इस मैदान में अपनी जगह बना पाता है तो वो एक दूसरें को सपाॅर्ट करेगें।