विधानसभा के चुनाव में महज 2 दिन ही रह गए है और इस दौरान पार्टियां जोरों-षोरों से प्रचार करने में जुटी हुई है। राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही एड़ी-चोटी का दौर लगा रही है। इसके साथ ही दोनों ही पार्टियां चुनावी सभाओं के दौरान एक-दूसरे पर कंज कसते हुए नजर आ रही है।
चुनावी सभाओं के दौरान गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने बीजेपी को इस बार सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। इतना ही नहीं पटेल ने यह भी कहा कि 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी विपक्षी पार्टी बनेगी।
पटेल ने कहा कि मैं राजस्थान के गांवों में लोगों के साथ बैठा हूं और वे अब बदलाव चाहते हैं। बीजेपी ने लोगों को धोखा दिया है। राज्य में जितने बोले गए उतने रोजगार पैदा नहीं हुए है और बड़ी संख्या में पद खाली पड़े है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के लिए सबसे अच्छा स्थान विपक्ष है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी (बीजेपी) मजबूत विपक्षी पार्टी है और इस बार विधानसभा के चुनाव में जनता यह करना चाहती है।
हाल ही उदयपुर में हुई यात्रा में हार्दिक ने बीजेपी की केन्द्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकारों ने केवल वोट बैंक के लिए जनता को धोखा दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैं यहां के लोगों के मुद्दों को समझने का प्रयास कर रहा हूं।