प्रदेश में एक बार फिर से सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. लेकिन इस बार सर्दी ने जो तेवर दिखाए हैं उसके चलते जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है. बीते तीन दिनों से प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है. बीती रात 5 जिलों में रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया है. तो वहीं प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 4 डिग्री से आस-पास पहुंच चुका है. तो वहीं प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान भी 20 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.
रात में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर ने किया बेहाल
बीते 24 घंटों में तापमान में एक बार फिर से जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. बीती रात माइनस 3.7 डिग्री के साथ फतेहपुर में सबसे सर्द रात दर्ज की गई. तो वहीं चूरू में माइनस 2.5 डिग्री, सीकर में माइनस 2 डिग्री, अलवर,भीलवाड़ा में रात का पारा पहुंचा 0 डिग्री पर, बीकानेर 2.4 डिग्री,उदयपुर 2 डिग्री,चित्तौड़गढ़ 1.5 डिग्री,गंगानगर 2.6 में डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में भी बीती रात 4.7 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान, प्रदेश के सभी जिलों में इस सीजन में पहली बार रात का तापमान 6 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
कड़ाके की सर्दी के सामने सूर्य की तपिश पड़ी फीकी
रात के तापमान में जहां जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है. तो वहीं दिन के तापमान में भी गिरावट के साथ लोगों को सूर्य की किरणें भी राहत नहीं दे रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब सभी जिलों में जहां दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. तो वहीं करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान 17 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
आने वाले दिनों में कड़ाके की शीतलहर और पाला पड़ने की चेतावनी
मौसम केन्द्र निदेशक जयपुर राधेश्याम शर्मा का कहना है कि करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच चुका है. अगले 48 घंटों तक कड़ाके की सर्दी का सितम जारी रहेगा.इस दौरान कड़ाके की सर्दी और पाला पड़ने की भी संभावना है. इस दौरान दिन और रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि 18 और 19 जनवरी से राजस्थान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लोगों को शीतलहर और कड़ाके की सर्दी से राहत मिलेगी. साथ ही दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.