चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में गर्मी अपना प्रकोप लगातार दिखा रही है। प्रदेश में पानी और बिजली को लेकर भी हाहाकार मचा हुआ है जिसमें आमजन को खासी तकलीफ हो रही है। गर्मी का प्रकोप इतना बढ़ गया है जिससे राजधानी जयपुर में 22 वर्षीय विद्यार्थी की मौत हो गई है। वही, प्रदेश में गर्मी के प्रकोप से मौत का यह पहला मामला नहीं है बल्कि कुछ अन्य जगहों से भी इस प्रकार की खबरें सामने आई है।
कॉलेज से बाहर निकलते हुए बेहोश हुआ था विद्यार्थी
दरअसल, राजधानी जयपुर के जगतपुरा स्थित एसकेआईटी कॉलेज में पढ़ने वाला 22 वर्षीय रविंद्र जब कॉलेज से बाहर निकला तो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। रविंद्र को तुरंत मालवीय नगर स्थित जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर के अनुसार मौत का कारण गर्मी है जिसके चलते रविंद्र की तबियत ज्यादा बिगड़ गई थी।
बीते 24 घंटे में 5 लोगों ने गंवाई जान
प्रदेश में गर्मी का प्रकोप इतना है की अलग अलग जगहों से मौत की खबरें आ रही है। जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में हीट स्ट्रोक से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें पाली में एक, बारां में दो और भरतपुर में एक मौत की खबर सामने आई है। वहीं, बीते 1 हफ्ते की बात करें तो करीब 40 लोग अपनी जान गंवा चुके है। हालांकि सरकार ने किसी भी संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
मौसम विभाग ने 20 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
प्रदेश में लगातार आ रही मौत की खबरों को संज्ञान में लेते हुए सरकार भी जनहित में तेजी से काम कर रही है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राजस्थान के 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही राजधानी समेत 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन 20 जिलों में जारी किया गया रेड अलर्ट
राजस्थान के 20 जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन 20 जिलों में अलवर, अंता बांरा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं।