चौक टीम, जयपुर। जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। दौसा में 258 एमएम तथा करौली में आज 207 एमएम बारिश हो चुकी है। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह साढ़े तीन बजे से शुरू हुई बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया। सुबह साढ़े 8 बजे तक यहां 135 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों के लिए यहां रुक-रुककर तेज वर्षा का दौर जारी रहने का अनुमान है।
आवासन आयुक्त ने शहर का लिया जायजा
भारी बारिश के बाद उपजे हालातों को लेकर अब प्रशासन भी मुस्तैद नजर आने लगा है। आज सुबह से ही आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह फ़ील्ड में उतरकर शहर का जायज़ा ले रहे हैं। आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह बारिश के बाद के हालातों का मण्डल अधिकारियों के साथ कर निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं नागरिकों की सुरक्षा के लिए अहम निर्देश भी दे रहे हैं। आवासन आयुक्त ने इंदिरा गाँधी नगर, प्रताप नगर, मानसरोवर, सहित अन्य इलाको का दौरा कर मण्डल के सभी अभियंताओं को फील्ड में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।
इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी
बता दें सोमवार को भी प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, अलवर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, तो कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जाहिर की है। वहीं, जयपुर, बूंदी, टोंक, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, बारां, कोटा, भीलवाड़ा जिलों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना बताई है।
कहां कितनी बारिश?
बीते 24 घंटे की अगर बात की जाए, तो प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश करौली में करीब 400 मिमी यानी 16 इंच दर्ज की गई है। इसके अलावा टोंक के निवाई में 137 मिली मीटर, करौली के श्री महावीर जी में 118 मिली मीटर, बारां में 115 मिमी, सिकराय में 108 मिमी और राजधानी जयपुर में करीब 100 मिमी यानी 4 इंच बारिश हुई. इस बीच करौली के हिंडौन में 93 मिली मीटर बारिश के बाद लोगों ने राहत महसूस की है। लेकिन बीते दिनों से जारी बारिश के बाद जल भराव की स्थिति के बीच निचले इलाकों में अभी भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं।