राजस्थान में भारी बारिश बनी आफत, कई जगह बने बाढ़ के हालात; चिंतित CM भजनलाल शर्मा ने जनता से की यह अपील

रासस्थान के कई जिलों में लगातार हो रही तेज बारिश कहर बरपा रही है। जयपुर समेत कई जिलों में लगातार बारिश से हालात बेहद खराब हो गए हैं।

चौक टीम, जयपुर। रासस्थान के कई जिलों में लगातार हो रही तेज बारिश कहर बरपा रही है। जयपुर समेत कई जिलों में लगातार बारिश से हालात बेहद खराब हो गए हैं। आलम यह है कि जयपुर समेत चार जिलों में भारी बारिश के चलते सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

CM भजनलाल शर्मा ने जनता से की यह अपील

बता दें पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर में 118.5 एमएम बारिश दर्ज हुई है, जो इस सीजन की दूसरी सबसे ज्यादा बरसात है। भारी बारिश के कारण शहर की सड़कों पर पानी भर गया। अंडरपास में ड्रेनेज सिस्टम ब्लॉक होने से पानी आवाजाही प्रभावित हो गई। इन हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

‘बारिश ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए’

सीएम भजनलाल ने राजस्थान की जनता से अपील करते हए कहा कि, ‘पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है. कई स्थानों पर बारिश ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मैं स्वयं पूरी स्थिति पर नजर रख रहा हूं. कुछ जगहों पर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बने हैं। नदियों में पानी का तेज बहाव है, बांधों में भी पानी की लगातार आवक हो रही है, ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नदी, झरनों, तालाब और पोखर में नहाने से बचें। निचले स्थानों पर रहने वाले लोग विशेष रूप से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।’

मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें- सीएम

सीएम ने आगे कहा, ‘बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें। सुरक्षा कारणों से बारिश के समय भवनों में बने बेसमेंट का उपयोग करने से बचें। हमें अपनी ही नहीं, पशुओं की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना है। जरूरत पड़ने पर उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश करें। वर्षा का यह दौर अभी आगे भी चलने की संभावना है। आप सभी से अपील है कि मौसम विभाग की तरह से जारी की जा रही हर चेतावनी को गंभीरता से लें, और सभी जरूरी सावधानियां बरतें।’

सीएम ने आगे कहा, ‘राज्य सरकार प्रदेशवासियों के साथ है। जिले में रेस्क्यू टीमें मुस्तैद होकर कार्य कर रही हैं। प्रभावित होने की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों की पालना करें। हम आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं। हमारे बच्चे जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं। इसका हमें विशेष ध्यान रखना है।’

अशोक गहलोत ने साधा निशाना

इधर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा को टैग करते हुए एक्स पर पूछा है कि, ‘प्रदेशभर में भारी बारिश एवं इससे संबंधित दुर्घटनाओं के कारण 25 से अधिक जानें जा चुकी हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी आपदा की स्थिति में राज्य के आपदा राहत मंत्री के बारे में जनता को यह नहीं पता कि वो पद पर हैं या उनका इस्तीफा स्वीकार हो गया है?’

‘यह स्थिति जनता के साथ छलावे जैसा है’

गहलोत ने आगे लिखा, ‘मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जिससे उचित मॉनिटरिंग एवं राहत बचाव कार्यों के लिए निर्देशन मिल सकें। विकट परिस्थितियों में ऐसी असमंजस की स्थिति राज्य की जनता के साथ छलावे जैसा है।’

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img