चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के कई इलाकों में मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. 24 घंटे में राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है.राजस्थान के पूर्वी हिस्से झालावाड़, बारां में तेज बारिश हुई. जिससे आहू, कालीसिंध समेत कई छोटी-बड़ी बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ गया. बारां, झालावाड़ और कोटा से लगते कई गांवों से गुजर रही इन नदियों में जलस्तर बढ़ने से पुलिया और रपटों से लोगों की आवाजाही बंद हो गई.
झालावाड़ में हुई सबसे ज्यादा 7 इंच बरसात
वही पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो झालावाड़ के गागरीन में 7 इंच बारिश दर्ज हुई है. इससे यहां से गुजरने वाली बरसाती नदियाें का जलस्तर बढ़ गया. भीमसागर बांध, पिरावा, परवन डेम पर भी एक से लेकर दो इंच तक बरसात हुई. बारां जिले के शेरगढ़ एरिया में भी कल 75MM बरसात रिकॉर्ड हुई. इसके अलावा पाली और बाड़मेर जिले में 7 सेंटीमीटर भीलवाड़ा और अलवर जिले में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.
जोधपुर और टोंक में भी अत्यधिक बारिश
राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के बाद जोधपुर और टोंक में अत्यधिक बारिश हो रही है. जोधपुर और टोंक में लगभग 11 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक भीलवाड़ा अजमेर और बूंदी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. वही कई जिलों में सामान्य बारिश भी हो सकती है.
राजधानी जयपुर, सीकर, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, उदयपुर, नागौर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ में भी बरसात हुई. जयपुर, सीकर एरिया में आज हल्की से मध्यम बारिश हुई. अजमेर के सरवर, जयपुर के फागी, नागौर के जायल, सीकर शहर, टोंक के मालपुरा में एक-एक इंच बारिश दर्ज की गई.
आगे क्या रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग ने कहा है कि आज राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ जाएगा.जिसके कारण मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही 6 जुलाई से राजस्थान के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है जिसका असर दो या तीन दिन तक बना रहेगा.