राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में डीजल चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. हाईवे किनारे खड़े ट्रकों से गिरोह के लोग रात के समय मौका पाकर डीजल चुराकर फरार हो जाते हैं. देर रात को भी टाटियावास टोल प्लाजा के पास खड़े चार ट्रकों में से चोर डीजल चुरा कर फरार हो गए. सुबह जब ट्रक चालकों ने देखा तो डीजल की टंकियां खुली पड़ी थी. घटना के बाद ट्रक चालको में रोष व्याप्त हो गया और टोल पर हंगामा कर दिया.
वहीं मामले की सूचना पर हरमाड़ा थाना मौके पर पहुंची. और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन सवाल यह उठता है. टोल पर खड़े वाहनों से तेल चोरी होना बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है क्योंकि टोल प्लाजा पर दिन-रात पुलिस जाब्ता वह टोल के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं फिर चोर कैसे वाहनों से तेल चोरी कर रहे हैं यह एक बड़ा सवाल है