हेरिटेज निगम का विवाद दिनोंदिन बढ़ रहा है। एक ओर, मेयर मुनेश गुर्जर ने जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से एडिशनल कमिश्नर को निलंबित करने की मांग की है। दूसरी ओर, एडि. कमिश्नर राजेंद्र वर्मा की शिकायत के बाद हेरिटेज कमिश्नर राजेंद्रसिंह शेखावत ने सरकार को पत्र लिखकर केस दर्ज करवाने की अनुमति मांगी है।
सीएमओ ने मामले जांच शुरू की
उधर, विवाद बढ़ता देख सीएमओ ने मामले जांच शुरू कर दी है, जिसमें सभी वीडियो खंगाले जा रहे हैं और लोगों से चर्चा भी की जा रही है। साथ ही दोनों फाइलों की पत्रावलियों को भी देखा जा रहा है, ताकि सच सामने आए। वहीं, मेयर मुनेश गुर्जर ने आरोप लगाया है कि वर्मा ने गुर्जर समाज के बारे में अपशब्द कहे और गुर्जर आंदोलन में उनकी भूमिका को लेकर सार्वजनिक बयानबाजी की। जब तक वर्मा पर कार्रवाई नहीं होती, धरना जारी रखेेंगी। उधर, एससी-एसटी अफसर मेयर के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं