भाजपा ने मिशन 2023 को लेकर उदयपुर में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया है। शाह यहां भाजपा की टीम में उत्साह भरने के साथ चुनाव को लेकर मंत्र देंगे। भाजपा ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। शाह का कार्यक्रम 27 जून को प्रस्तावित है और वे उदयपुर जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों के महासम्मेलन को संबोधित करेंगे।
राजस्थान में शाह की हुंकार
लोकसभा प्रभारी प्रमोद सामर ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। सामर ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम के लिए अभी से प्रत्येक बूथ एवम पंचायत स्तर से लेकर जिले स्तर तक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने की वृहद योजना बनाकर कार्य शुरू करें।