जयपुर 3 सितम्बर। अवैध मादक पदार्थो की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान में प्रतापगढ़ जिले की थाना धोलापानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बिना नम्बरी वाहन से भारी मात्रा में 720 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ पूजा अवाना ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता व वृताधिकारी छोटीसादडी विजयपाल सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड हेतू चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धोलापानी पुलिस ने नाकाबन्दी में बिना नम्बरी आईएसयुजेडयु गाड़ी से 720 किलो अवैध डोडा चुरा बरामद कर वाहन को जब्त किया है।
अवाना ने बताया कि वृताधिकारी छोटीसादडी विजय पाल सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी व धोलापानी दौलत सिंह के नेतृत्व में की जा रही नाकाबंदी को देखकर एक बिना नम्बरी गाडी में सवार दो व्यक्ति गाड़ी को 50 मीटर दूर छोड खेतो में मक्की की फसल व झाडियो का फायदा उठाते हुये नदी की तरफ भाग गये। जिनकी काफी तलाश की पर नही मिले।
उन्होंने बताया कि गाडी की तलाशी लेने पर काले प्लास्टिक के 36 कटटो में अवैध अफीम डोडाचुरा भरा हुआ था। प्रत्येक कटटो में 20-20 किलो कुल 720 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा पाया गया। यह वृत छोटीसादडी की सबसे अहम बडी कार्यवाही है।