चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज टैगोर ऑडिटोरियम में हो रहे कार्यक्रम में प्रदेश के 7 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। माना जा रहा है कि सरकार इसके जरिए प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव, पंचायत और नगर निकाय चुनाव के बीच भजनलाल सरकार की युवाओं को साधने की कोशिश कर रही है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने भी टीचर बनने की बहुत कोशिश की थी।
‘मैं भी BEd करके मास्टरी करना चाहता था’
दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत राज्य स्तरीय समारोह के आयोजन में चयनित नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके साथ वीसी के जरिए जुड़े प्रदेश भर के कार्मिकों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि मैंने भी टीचर बनने की बहुत कोशिश की थी। फॉर्म भरकर पढ़ने जाता था। आपको नियुक्ति पत्र मिलते ही परिवार के मन में कैसा भाव होगा। हम जानते हैं।
इस दौरान सीएम ने सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जब युवा 18 साल का होता है तो उसे मत देना का अधिकार मिलता है। इसके साथ कुछ कर्तव्य भी होते हैं। इन्हें ध्यान रखने चाहिए। युवा को सरकार चुनने का अधिकार मिलता है। उसके साथ समाज, राष्ट्र और माता-पिता के लिए कर्वतव्य क्या है। हम जिस सेवा में गए हैं, उसमें हमारे कर्तव्य क्या हैं। इन्हें ध्यान रखना चाहिए।
हर साल 70 हजार युवाओं को नौकरी देगी- राठौड़
इससे पहले कैबिनेट मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार हर साल 70 हजार युवाओं को नौकरी देगी। वहीं, मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि कुछ समय पहले तक राजस्थान में परीक्षाओं पर सवाल उठ रहे थे। सीएम के एंटी चीटिंग टास्क फोर्स बनाने के बाद युवाओं का विश्वास फिर से कायम हुआ है। भविष्य में हर नई भर्ती में सिलेक्ट हुए युवाओं को जॉइनिंग लेटर देने के लिए बड़े समारोह किए जाएंगे।
आपका सपना साकार हुआ- दिलावर
वहीं कार्यक्रम में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आप सभी ने सपने देखे थे कि पढ़ लिखकर अफसर बनेंगे। आपका सपना साकार हुआ। अब जैसी राजस्थान की जनता को आपसे उम्मीद है, उस पर खड़े उतरे। राजस्थान की जनता देखना चाहते हैं की नए अधिकारी किस तरह काम करते हैं। प्रशासन को ठीक तरह से चलाएंगे। मैं आप सभी से अपेक्षा करता हू की जनता की अपेक्षा पर खरा उतरेंगे।
परीक्षाओं पर उठ रहे थे सवाल – मुख्य सचिव
सीएस सुधांश पंत ने कहा कि बीच में ऐसा माहौल बन गया था कि परिक्षाओं पर सवाल उठ गया था। सीएम ने एंटी चीटिंग टास्क फोर्स बनाई। इसके बाद युवाओं का विश्वास फिर से कायम हो गया है। सीएम के मन में इच्छा थी कि जिस परिवार में आपको सेवा देनी है, वहां सामूहिक रूप से स्वागत किया जाए।
बता दे भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर गंभीरता से काम कर रही है। सरकार की ओर से रोजगार उत्सव के जरिए चयनित नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दे कर युवाओं के बीच पकड़ मजबूत की जा रही है। इतना ही नहीं, सरकार की मंशा है कि हर दो महीने में इस तरह के आयोजन किये जाए, ताकि सरकार के कामकाज को जनता के बीच रखा जा सके।