शरद पुरोहित, जयपुर। राजस्थान में आईएएस तबादले होने के बाद शुक्रवार को IAS रश्मि शर्मा ने आवासन भवन में आवासन मंडल के आयुक्त का पदभार संभाला। उन्होंने मुख्यालय के अधिकारियों से मुलाकात की और चल रही परियोजनाओं की जानकारी ली।
गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर
रश्मि शर्मा ने मंडल की टीम को उनकी बेहतरीन कार्यप्रणाली के लिए बधाई दी और टीम भावना से कार्य करते हुए समय पर परियोजनाओं को पूर्ण करने की आवश्यकता पर बल दिया।
परियोजनाओं की समीक्षा
आयुक्त को अधिकारियों ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन, ड्रोन वीडियो और थ्री डी तस्वीरों के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिया कि विलंबित परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
स्वागत और शुभकामनाएं
सचिव अनिल कुमार पालीवाल ने रश्मि शर्मा का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्य संपदा अधिकारी प्रवीण कुमार अग्रवाल, निदेशक (कानून) गिरधारी लाल जाखड़ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्व अनुभव
आयुक्त का पदभार संभालने से पहले, रश्मि शर्मा निदेशक, पर्यटन विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर तैनात थीं। उनके अनुभव से आवासन मंडल की परियोजनाओं में और गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।