आईसीएआई सीपीई स्टडी सर्किल नॉर्थवेस्ट: जयपुर में आयोजित किया गया एक दिवसीय कार्यशाला

आईसीएआई सीपीई स्टडी सर्किल नार्थ वेस्ट जयपुर के एक दिवसीय सेमिनार में सीए सदस्यों ने नॉन कॉर्पोरेट एंटीटीज़ के फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स को समझा।

आईसीएआई स्टडी सर्किल के द्वारा होटल लेज़र इन के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला के अन्तर्गत सीए राजीव सोगानी ने आयकर कानून के अन्तर्गत पुनः कर निर्धारण के बारे में जानकारी दी गई, सीए विक्रम सर्राफ के द्वारा कम्पनी अधिनियम के अन्तर्गत छोटी कम्पनी के बारे मे जानकारी दी गई, सेंट्रल कौंसिल मेम्बर सीए प्रमोद जैन के द्वारा नॉन कॉर्पोरेट की फाइनेंशियल स्टेटमेंट को बनाने के बारे मे बताया गया एवं सीए मनीष जैन के द्वारा एम एस एम ई की सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बारे मे जानकारी दी गई।

स्टेडी सर्किल के सह संयोजक सीए कमल जैन बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला में कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए आर एन महरवाल, सीए संजय घीया, सीए विवेक चत्तर एवं सीए अनिल गुप्ता ने किया।

इस एक दिवसीय कार्यशाला में 200 सदस्यों ने भाग लिया और आईसीएआई द्वारा लगातार अपने सदस्यों की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम हो रहे है। इस प्रकार के कार्यक्रम से वर्तमान में विभिन्न सेक्टर में हो रहे बदलाव की समय से जानकारी मिलती है जिससे प्रोफेशनल अपने क्लाइंट्स को अच्छे से कन्सल्टेंसी देने में सहायता प्राप्त होती है।

कार्यक्रम में रीजनल काउंसिल मेंबर सीए आकाश बडगोती एवं जयपुर ब्रांच कमेटी सदस्य अखिल भाला एवं यश गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img