चुनाव के दौरान हर कोई नेता विकास के कार्यो को उठाता नजर आ रहा है तो कोई जात-पात के विषयों को लेकर सभाओं का सबोंधन करता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक सभा के दौरान विकास के कार्यो का मुद्धा उठाया। उनका कहना है कि अगर आपको अच्छी सड़कें चाहिए तो आपको टोल देना ही पड़ेगा। अच्छी सड़कें समय और ईंधन दोनों बचाती हैं। साथ ही इन पर सफर कब पूरा हो जाता है किसी को इसका पता ही नहीं चलता।
राजस्थान के चुनाव प्रचार के दौरान गडकरी ने कहा कि दुनिया के कई सारे विकसित देशों में टोल की व्यवस्था की गई है, क्योंकि सरकार के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वो सभी सड़क परियोजनाओं को एक साथ शुरू कर सके। इसलिए निजी क्षेत्र से उन्हें सहयोग लेना ही पड़ता है। इसीलिए टोल की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही आपको बता दें कि उन लोगों से टोल का पैसा नहीं लिया जाता है, जो कि इसे देने में सक्षम नहीं होते है। उन्होंने बताया कि अच्छी सड़कें समय, ईंधन और दुर्घटना की आशंका को कम तो करती ही है, साथ ही ये लोगों के लिए सेफटी भी होता है। साथ ही इसका वास्तविक भार भी ज्यादा नहीं होता है। अगले वर्ष मार्च तक नमामि गंगे परियोजना के 70-80 प्रतिशत प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे।
भारतमाला प्रोजेक्ट के बारें में चर्चा करते हुए गडकरी ने कहा कि साढ़े सात लाख करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। दिसंबर अंत तक साढ़े छह हजार किलोमीटर सड़क का काम पूरा हो जाएगा। इन प्रोजेक्ट में से 17 सड़कें ऐसी होंगी, जो सड़क और हवाई पट्टी दोनों का ही काम करेंगी। ऐसी छह-सात सड़कें राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी बनेंगी।
इसके बाद गडकरी ने निर्दलियों की पार्टी के लिए भी कहा-
उन्होेंने कहा कि राजनीति के ये चेहरे जो निर्दलिय पार्टी से उम्मीदवार है वो और पार्टीयों के प्रत्याशियों के समीकरण को बिगाड़ रहें है।
गडकरी ने ये भी बताया कि जिलों में पेयजल व सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना के रूप में केंद्र सरकार ने मंजूरी भी दे दी है। इस बात को कहते हुए उन्हांेने ये भी दावा किया कि कांग्रेस सरकार के मुकाबले हमारी सरकार ने कई गुणा ज्यादा सड़को और पेयजल की व्यवस्था पर भी प्रकाश ड़ाला है। इनमें से 13 प्रोजेक्ट जो कि पहले से बंद पड़े थे, हमने उन्हें भी चालू कराया है। इस तरह गड़करी ने अपने भाषण में विकास कार्यो और कई प्रोजेक्ट के बारें में बात की। साथ ही ये भी बताया कि हमारी सरकार हमेंशा से कांग्रेस की सरकार से ज्यादा विकास के कार्यो में लगी रहती है।