चौक टीम, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. जयपुर के आदर्श नगर इलाके में स्थित बाल सुधार गृह की दीवार तोड़कर मंगलवार रात को 15 बाल अपचारी फरार हो गए. पुलिस फिलहाल तलाश कर रही है. पुलिस की मानें तो जयपुर के बाल सुधार गृह की दीवार तोड़कर बीती रात 15 बाल अपचारी फरार हो गए.
बता दें इस घटना की जानकारी मिलने पर बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. वहीं अब इस मामले में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने नाराजगी जताई है.
ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज
बाल सुधार गृह के अधीक्षक मनोज गहलोत की रिपोर्ट पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की चार टीमें फरार बाल अपचारियों की तलाश कर रही हैं. खास बात यह है कि फरार बाल अपचारियों में से एक बाल अपचारी को कल यानी मंगलवार को जमानत मिल गई थी. उन्हें आज यानी बुधवार को रिहा किया जाना था. जब उसके वकील जमानत के दस्तावेज लेकर बाल सुधार गृह पहुंचे तो वह फरार हो गया है.
बाल सुधार गृह के अधीक्षक मनोज गहलोत ने बताया कि मंगलवार रात करीब तीन बजे 15 बाल अपचारी शौचालय के बीच में बने वेंटिलेशन शाफ्ट की ऊपरी दीवार तोड़कर पागलखाने की ओर कूदकर भाग निकले. इस संबंध में ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
चोरी, दुष्कर्म और मारपीट के हैं आरोपी
बाल सुधार गृह की दीवार तोड़कर भागे 15 बाल अपचारियों में कोई चोरी तो कई मारपीट और दुष्कर्म के बाल अपचारी शामिल हैं. इनमें से एक बाल अपचारी तो 2 जून को ही फरार हो गया था. उसे करीब दस दिन बाद पकड़कर वापस बाल सुधार गृह लाया गया था. अब कल वो फिर से फरार हो गया है.
इस पर थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि पुलिस फरार बाल अपचारियों की तलाश में जुटी हुई है. इसके लिए ट्रांसपोर्ट नगर थाने के साथ ही आदर्श नगर, जवाहर नगर थाने और डीएसटी भी फरार बाल अपचारियों की तलाश कर रही है. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के साथ ही उनके भागने के संभावित स्थानों पर पुलिस तलाश में जुटी है. उनके निवास स्थान वाले थानों में भी उनके बारे में जानकारी दी गई है.