जैसलमेर में सीएम भजनलाल ने ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को दिखाई हरी झण्डी, BSF जवानों के साथ तनोट माता के किए दर्शन

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर के तनोट मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर परिसर में विजय स्तम्भ पर सीएम को BSF जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

चौक टीम, जयपुर। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर के तनोट मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर परिसर में विजय स्तम्भ पर सीएम को BSF जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद उन्होंने तनोट मंदिर परिसर में विजय स्तम्भ पर पुष्प चक्र किया अर्पण किया। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में इस मंदिर की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

मुख्यमंत्री ने शहीदों को किया याद

CM ने यहां 1965-1971 के भारत पाक युद्ध के शहीदों को भी याद किया। इसके बाद BSF राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एम एल गर्ग व DIG योगेंद्र सिंह ने सीएम को जानकारी यहां हो रहे कामों की जानकारी दी। BSF ने तनोट मंदिर के इतिहास, सीमा सुरक्षा बल की कार्यप्रणाली और सरहदों की सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले कामों के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के तमाम कार्यों की जानकारी दी।

तनोट माता के दरबार में पूजा अर्चना की

CM शर्मा ने तनोट माता के निज मंदिर पहुंचकर मां तनोट के दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया.पंडित कुंदन मिश्रा ने सीएम शर्मा से तनोट माता का विधिवत पूजन करवाया। पंडित मिश्रा ने सीएम को तनोट के आशीर्वाद के रूप में रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, सीएम के बेटे अभिषेक व बीएसएफ के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने देश एवं प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना की। दर्शन के बाद सीएम भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के बबलियाना वाला सीमा चौकी गए।

‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को दिखाई हरी झण्डी

इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर के सोनार किले पर हरी झण्डी दिखाकर ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को रवाना किया। अखेपोल गेट से हनुमान सर्किल तक निकली इस यात्रा में मुख्यमंत्री हाथ में तिरंगा थामे शामिल हुए और उन्होंने राष्ट्रीय एकता एवं गौरव का संदेश दिया।

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का पुष्पवर्षा कर शहरवासियों ने कई स्थानों पर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हनुमान सर्किल पर गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। हाथों में तिरंगा लहराते हुए सीमा सुरक्षा बल, भारतीय थल सेना एवं वायु सेना के जवान तथा बॉर्डर होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स सहित राजस्थान पुलिस के जवान यात्रा में शामिल हुए। बैंड की धुनों और देशभक्ति नारों से सोनार किला गुंजायमान हो गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img