चौक टीम, जयपुर। राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज भाजपा मुख्यालय में पदभार संभाल लिया है। आज सुबह वे जयपुर एयरपोर्ट से बाइक रैली के साथ प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां पूजा-पाठ के साथ उन्होंने चार्ज संभाला। इस कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी संबोधित किया और कहा कि वे धैर्यवान हैं। यदि धैर्यवान नहीं होते तो इतने दिन तक पार्टी का हाथ बंटाने का काम नहीं करते। सबको साथ लेकर चलने का काम करेंगे। ये बहुत मुश्किल काम है, लेकिन इसमें कई लोग फेल भी हुए हैं।
वसुन्धरा राजे ने आगे कहा कि, मदन राठौर जी इस टास्क को पूरा करेंगे। यह धर्यवान भी है इसलिए इनको ज़िम्मेदारी मिली है। राजनीति उतारचढ़ाव है हर व्यक्ति इससे गुजरता है। पद, मद और क़द पर ध्यान देना ज़रूरी है। वसुन्धार राजे ने विजया राहटकर को भी पदभार की शुभकामनाएँ दी, ओम माथुर को भी मंच से बधाई दी। वसुन्धरा राजे ने गुलाब चंद कटारिया पंजाब और सिक्किम राज्यपाल बनने पर बधाई दी। उन्होंने PM नरेंद्र मोदी का मदन राठौर के चयन को लेकर आभार जताया।
मदन राठौड़ ने संभाला कार्यभार
बता दें इससे पहले राजस्थान के नए बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज शनिवार को पदभार ग्रहण किया। इन्होंने सीपी जोशी की जगह ली है। इससे पहले बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर नव मनोनीत प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की ताजपोशी हुई है। राठौड़ बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान की से प्रभारी विजया राहटकर समेत कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों की मौजूदगी में अपना पदभार ग्रहण किया है।
बता दें शहरभर में कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के ध्वज, बैनर, होर्डिंग लगाए गए हैं और भाजपा प्रदेश कार्यालय पर सजावट की गई। वहीं पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सह प्रभारी विजया रहाटकर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा नेता और भाजपा सरकार के मंत्री मौजूद रहे। बीजेपी मुख्यालय पर मदन राठौड़ अपने मुहूर्त के अनुसार राजस्थान बीजेपी की कमान संभाली। उन्हें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जोशी अपना दायित्व सौंपा।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मदन राठौड़ की ताजपोशी
कार्यक्रम के अनुसार नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ दिल्ली से जयपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया। इसके बाद भाजयुमो के कार्यकर्ता बाइक से रैली निकालते हुए उनके काफिले को भाजपा मुख्यालय लाए। इस दौरान कई जगह उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद राठौड़ अपने तय कार्यक्रमानुसार पदभार ग्रहण किया।