चौक टीम, जयपुर। राजस्थान लोक सभा इलेक्शन सभी 25 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। राजस्थान के नतीजों ने बीजेपी को 14 सीटें, कांग्रेस को 8 और अन्य को 3 सीट मिली हैं। इनमें जयपुर, जयपुर ग्रामीण, बीकानेर, अलवर, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालौर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ शामिल हैं। शेष 8 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली जबकि नागौर में आरएलपी, सीकर में सीपीएम और बांसवाड़ा में बीएपी की जीत हुई।
बता दें इस बार के चुनाव में भाजपा के वोट शेयर में भारी गिरावट आई है। प्रदेश की 25 में से 24 लोकसभा सीटों पर भाजपा का वोट शेयर घटा है। जिन 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत हुई। उनमें से केवल जयपुर लोकसभा सीट पर भाजपा का वोट शेयर बढ़ा है। बाकी सभी 13 लोकसभा सीटों पर भले ही भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हो लेकिन वोट शेयर घटा है।
इसी बीच ये भी चर्चा चल रही है कि राजस्थान से इस बार कम मंत्री बनाए जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान से 2 या 3 मंत्री बनाए जा सकते हैं। राजस्थान चौक के सूत्रों के मुताबिक मोदी 3.0 में शामिल होने की रेस में ये नाम सबसे आगे हैं-
भूपेन्द्र सिंह यादव
- अलवर से पहली बार बने सांसद
- 4,82, 82 वोटों से ललित यादव को दी पटखनी
- वर्तमान में राजस्थान से हैं राज्यसभा सांसद
क्यों मजबूत है दावेदारी?
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के करीबी
- बीजेपी के क्राइसिस मैनेजर और संगठन के कुशल रणनीतिकार
- मोदी 2.0 में संभाल चुके हैं कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी
- राजस्थान के अजमेर से जुड़ी हैं जड़ें
राव राजेन्द्र सिंह
- जयपुर ग्रामीण से बने सांसद
- 1615 वोटों से कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को पछाड़ा
क्यों मजबूत है दावेदारी?
- राजधानी में बचाई बीजेपी की सीट
- 2003, 2008 व 2013 में रहे लगातार विधायक
- वसुंधरा सरकार में कई अहम जिम्मेदारियां मिली
- राज्य की राजधानी से आने वाला अनुभवी राजपूत चेहरा
- उच्च शिक्षित, कानूनी और आर्थिक मामलों की बेहतर समझ
गजेन्द्र सिंह शेखावत
- जोधपुर से तीसरी बार सांसद
- 1,15,677 वोटों से कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा को पछाड़ा
- जल शक्ति मंत्री रह चुके हैं.
क्यों मजबूत है दावेदारी?
- मोदी 2.0 कैबिनेट में अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी
- मारवाड़ का बड़ा राजपूत चेहरा
- राजस्थान से बीजेपी का सांगठनिक संतुलन बनाने वाले नेता
- नए CM भजनलाल शर्मा के साथ अच्छा तालमेल
अर्जुन राम मेघवाल
- लगातार चौथी बार बीकानेर से जीते
- 55,711 वोटों से कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल को पछाड़ा
क्यों मजबूत है दावेदारी?
- प्रधानमंत्री मोदी के करीब और संसदीय मामलों के जानकार
- मोदी 2.0 में हुआ था प्रमोशन
- राजस्थान से आने वाला बड़ा दलित चेहरा
- दिल्ली की सियासत के पारखी और अनुभवी
पीपी चौधरी
- पाली से तीसरी बार सांसद
- 2,45,351 वोटों से संगीता बेनीवाल को हराया
क्यों मजबूत है दावेदारी?
- हरियाणा चुनाव के चलते जाट चेहरे को प्रमोशन
- अनुभवी सांसद और मोदी कैबिनेट में रहे हैं राज्यमंत्री
- राजस्थान में जाटों की नाराजगी
सीपी जोशी
- चित्तौड़गढ़ से तीसरी बार सांसद
- उदयलाल आंजना को 3, 89, 877 वोटों से हराया
क्यों है मजबूत दावेदारी?
- इस बार राजस्थान में सबसे ज्यादा वोटों से जीत
- मोदी-शाह की गुड बुक में शामिल
- येस मेन की छवि
- अगर भाजपा प्रदेशाध्याक्ष से हटाया जाएगा तो बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय