गुजरात सरकार का शिक्षा विभाग ने बच्चों में देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए स्कूलों में नया नियम लगाने जा रहा है। अब से नए साल में स्कूल में हाजिरी लगाने के लिए यस सर या यस मैम की जगह अब जय हिंद या जय भारत बोला जाएंगा। बता दे कि यह नया फरमान गुजरात का शिक्षा विभाग लेकर आ रहा है।
गुजरात में विजय रूपाणी सरकार ने सोमवार को एक बयान जारी कर किया है जिसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक इस नए नियम को लागू करने का निर्देश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने इस संबंध में रिव्यू मीटिंग ली जिसके बाद ऐसा करने का निर्णय लिया।
सरकार ने इस नियम को लागू करने के पीछे दलील दी है कि इससे छात्रों में बचपन से देशभक्ति की भावना जागेगी। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने पूरे स्कूली जीवन में कम से कम 10 हजार बार यस सर और यस मैम बोलते है। यदि इसकी जगह वो जय हिंद और जय भारत कहना शुरू करते है तो उनके अंदर बचपन से ही देशभक्ति की भावना पैदा होगी। हालांकि कांग्रेस ने स्कूलों में अटेंडेंस के लिए किए गए इस बदलाव पर एतराज जताया है।