चुनावी गर्मी में नेताओं ने किया अपने बिगड़े बोल से एक दूसरे पर वार

राजस्थान विधानसभा चुनाव अभियान जब से शुरू हुआ है हर किसी पार्टी के सदस्य ने दूसरी पार्टी के उम्मीदवार या प्रत्याशी पर तीखा वार किया है। अब जब हम इसके अंतिम चरण पर पहुंच गए है तब भी ये चीजें रूकने का नाम नहीं ले रहीं है। नेताओं के बिगड़े बोल अभी भी इस चुनावी गर्मी को तेज किए हुए है। इसी के तहत प्रदेश के कांग्रेस विधायक महेंद्र मालवीय ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए भी अपशब्द कहे है, तो इन्हीं तीखें शब्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी की।

इसके बाद महेश शर्मा की टिप्पणी पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आपत्ति जताई और कहा कि केंद्रीय स्तर का मंत्री अगर इस तरह की गंदी भाषा का उपयोग करेगा तो जनता उससे क्या उम्मीद करेगी। उसकी पार्टी को तो उस पर शर्म आनी चाहिए।

इन तरह की अभद्र भाषा को लेकर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ कहा है कि हमारे नेताओं को भाजपा के स्तर पर नहीं उतरना है। अगर वो कुछ गलत कहते है तो हमें गलत भाषा में उनकी बराबरी नही करनी है वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि मालवीय को अपनी इस गंदी भाषा के लिए माफी मांगनी चाहिए।



विधानसभा चुनाव 2018 में राहुल गांधी ने मोदी के लिए कहीं ये बात

एक दूसरे की पार्टी पर वार करते हुए जब हर नेता एक दूसरें पर कीचड़ उछाल रहें है तो इसी बीच राहुल गांधी ने भी मोदी को आड़े हाथों लिया और कहा कि मोदी भारत माता की जय बोलते हैं और काम अंबानी का करते हैं। इस बात को लेकर महेश शर्मा ने फिर से राहुल पर वार किया और कहा कि पप्पू की डिग्री उन्हें हमने थोड़ी ही दी है, उसे तो जनता ने दी है। कांग्रेस का कोई भी नेता राहुल गांधी को अपना लीडर मानने में शर्मिंदगी महसूस करता है।

अनिता कटारा को पर भी चले तीर

मालवीय ने एक दिन पहले ही निर्दलीय उम्मीदवार अनिता कटारा को लेकर कहा था कि लिपिस्टिक लगाकर, ताजा कपड़े पहनकर रमझम करती है। इसी तरह ना सिर्फ किसी एक पार्टी के सदस्य बल्कि हर किसी पार्टी के प्रतिनिधियों और प्रवक्ताओं पर इस तरह की टिप्पणीयों के साथ वार किया गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img