राम के नाम पर राजनीति, BJP के 30, कांग्रेस के 23, BSP के 27 और 107 निर्दलीय के नाम में है ‘राम’

राजस्थान के विधानसभा चुनावों में तमाम नेताओं के भाषणों में राम मंदिर और राम का नाम तो जब तब सुनाई देता रहता है। एक दिलचस्प तथ्य यह है कि चुनाव मैदान में उतरे दो हजार से अधिक उम्मीदवारों में से कुल 319 के नाम में ‘राम’ हैं।

राज्य में 200 विधानसभा सीटें हैं। इन सीटों पर सत्ताधारी भाजपा के 30, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के 23, बसपा के 27 और निर्दलीय 107 ‘राम’ इस चुनावी समर में राजनीतिक तकदीर आजमाने उतरे हैं। इनमें से किसका राजतिलक होगा यह तो 11 दिसम्बर को घोषित होने वाले परिणाम के दिन ही पता चल सकेगा।

इनमें से भाजपा के रामप्रताप (हनुमानगढ़), जैसे कुछ नाम हैं तो कांग्रेस के रामलाल (प्रतापगढ), रामगोपाल (रामगंजमंडी) आदि चुनाव मैदान में हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव: कुल 200 सीटें

  1. 200 सीटें हैं राज्य में कुल
  2. 199 सीटों पर हो रहा चुनाव
  3. 2294 उम्मीदवार मैदान में हैं
  4. 200 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार
  5. 195 प्रत्याशी कांग्रेस ने उतारे
  6. 190 पर बसपा ने प्रत्याशी उतारे
  7. 142 उम्मीदवार ‘आप’ के मैदान में
  8. 88 दलों के प्रत्याशी मैदान में हैं
  9. 74 करोड़ वोटर करेंगे मतदान
  10. 840 निर्दलीय उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं
  11. 20 दल ऐसे हैं जिन्होंने एक ही प्रत्याशी उतारा है
  12. 15 दल ऐसे हैं जिन्होंने दो सीटों पर प्रत्याशी उतारा है
  13. 34 दल ऐसे हैं जिन्होंने 3 से लेकर 20 सीटों पर भाग्य आजमा रहे

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img