राजस्थान के विधानसभा चुनावों में तमाम नेताओं के भाषणों में राम मंदिर और राम का नाम तो जब तब सुनाई देता रहता है। एक दिलचस्प तथ्य यह है कि चुनाव मैदान में उतरे दो हजार से अधिक उम्मीदवारों में से कुल 319 के नाम में ‘राम’ हैं।
राज्य में 200 विधानसभा सीटें हैं। इन सीटों पर सत्ताधारी भाजपा के 30, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के 23, बसपा के 27 और निर्दलीय 107 ‘राम’ इस चुनावी समर में राजनीतिक तकदीर आजमाने उतरे हैं। इनमें से किसका राजतिलक होगा यह तो 11 दिसम्बर को घोषित होने वाले परिणाम के दिन ही पता चल सकेगा।
इनमें से भाजपा के रामप्रताप (हनुमानगढ़), जैसे कुछ नाम हैं तो कांग्रेस के रामलाल (प्रतापगढ), रामगोपाल (रामगंजमंडी) आदि चुनाव मैदान में हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव: कुल 200 सीटें
- 200 सीटें हैं राज्य में कुल
- 199 सीटों पर हो रहा चुनाव
- 2294 उम्मीदवार मैदान में हैं
- 200 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार
- 195 प्रत्याशी कांग्रेस ने उतारे
- 190 पर बसपा ने प्रत्याशी उतारे
- 142 उम्मीदवार ‘आप’ के मैदान में
- 88 दलों के प्रत्याशी मैदान में हैं
- 74 करोड़ वोटर करेंगे मतदान
- 840 निर्दलीय उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं
- 20 दल ऐसे हैं जिन्होंने एक ही प्रत्याशी उतारा है
- 15 दल ऐसे हैं जिन्होंने दो सीटों पर प्रत्याशी उतारा है
- 34 दल ऐसे हैं जिन्होंने 3 से लेकर 20 सीटों पर भाग्य आजमा रहे