जयपुर। सर्दी के प्रकोप को देखते हुए जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया है। कलक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत जिले के समस्त विद्यालय आगामी 16 जनवरी से 18 जनवरी, 2023 तक सुबह 10 बजे से संचालित किये जाएंगें।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी बढ़ने और शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है, जिसके चलते जयपुर जिला कलक्टर के निर्देश पर सीडीईओ ने विद्यालयों के संचालन के समय परिवर्तन के आदेश जारी किये हैं।
निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय एवं निजी विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों की शिकायत करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0141-2704293 पर आदेश की अवहेलना की शिकायत की जा सकती है।