जयपुर और उदयपुर में इनकम टैक्स रेड, निशाने पर बड़े कारोबारी

राजस्थान में काली कमाई करने वाले धनकुबेरों पर आयकर विभाग सख्त है। आयकर विभाग ने आज दो राज्यों में 35 ठिकानों पर छापेमारी की है। राजस्थान में जयपुर और उदयपुर में आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा की टीमें पहुंची है। जयपुर में ज्ञानचंद अग्रवाल और उदयपुर में गीतांजलि समूह के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

35 ठिकानों पर छापा

राजस्थान में आयकर रेड की जद में 2 बड़े कारोबारी समूह है। जयपुर और उदयपुर में आयकर छापा मारा गया है। गीतांजली ग्रुप के उदयपुर और एमपी में छापे पड़े है। ज्ञानचंद अग्रवाल के नारायण विहार जयपुर में आयकर विभाग का छापा है। दोनों समूहों के 35 ठिकानो पर 200 लोगो की टीम मौजूद है। करोड़ों रुपए की काली कमाई इस छापेमारी में उजागर हो सकती है।

अलग अलग सेक्टर में काम

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई गीतांजलि समूह और ज्ञान चंद्र अग्रवाल समूह के ठिकानों पर है। इनकम टैक्स रेड में 12 ठिकाने जयपुर में है। 23 ठिकाने उदयपुर और एमपी में गीतांजलि समूह पर है। गीतांजलि समूह का मध्य प्रदेश में माइनिंग का कारोबार भी है। उदयपुर में अस्पताल का संचालन है, ज्ञानचंद अग्रवाल कॉलोनाइजर है जिनका जयपुर में नारायण विहार सहित कई योजनाएं चल रही है।

बड़ी सूची कार्रवाई के इंतजार में

कोरोना संक्रमण काल के बाद से आयकर विभाग एक्शन में है। वर्ष 2022 में बड़े एक्शन किए, उसके बाद चालु कलेंडर वर्ष में भी छापेमारी जारी है। चालु वित्त वर्ष में आयकर विभाग ने 30 हजार करोड़ रुपए आयकर वसूली का लक्ष्य रखा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img