ग्रांड वैडिंग से जुड़े कारोबारियों का इनकम टैक्स ने बजाया बैंड, वॉलीवुड कलाकारों को नचवाने वालों पर छापा

अंकित तिवारी, जयपुर। आयकर विभाग की राजस्थान ईकाई अब एक्टिव हो गई है। आयकर विभाग ने इस बार उन कारोबारियों पर छापा मारा है जो लोगों की शादी की रंगत में इजाफा करते है। वेडिंग प्लानर्स और इंवेंट मैनेजर कंपनियों पर मारे गए छापों में करोड़ों रुपए की आयकर चोरी सामने आने की उम्मीद है। यह कंपनियां वॉलीवुड कलाकारों और सैलेब्रिटी को भी शादियों में नाचने के लिए उपलब्ध करवाती थी। शादियों के इंतजाम बेहतर करवानी यह कंपनियां अपने टैक्स प्रबंधन में फेल पाई गई, अब आयकर छापा पूरा होने पर इनसे टैक्स वसूला जाएगा।

20 ठिकानों पर 190 आयकरकर्मियों का छापा

आज सुबह सात बजे से जयपुर में 20 से अधिक ठिकानों पर इस वक्त आयकर विभाग की रेड चल रही है. गुरुवार सुबह इनकम टैक्स की आयकर अन्वेषण शाखा की सेंट्रल यूनिट ने यह कार्रवाई की। इसके दायरे में टेंट व्यवसायी, वेडिंग प्लानर और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के जुड़े कारोबारी आए है। कारोबारियों की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम तालुका टेंट, ऑबराय समूह, भावना चारण, प्रीतेश शर्मा और गुंजल सिंघल का है। इन लोगों से जुड़े श्याम नगर, बनी पार्क, टोंक रोड और सी स्कीम समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग ने इनके घर, दफ्तर और गोदामों पर एक साथ छापा मारा है।

राजस्थान में टैक्स चोरों पर बढ़ा एक्शन

आयकर विभाग राजस्थान में काली कमाई करने वालों पर कड़ा एक्शन कर रहा है। इससे पहले 28 नवंबर को आयकर विभाग ने ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की थी। उस समय 3 जिलों के 17 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए थे, जिसमें 50 क‍िलो सोना, 5 करोड़ रुपये की नगदी समेत करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ था। लंबे समय बाद आयकर विभाग एक साथ संबंधित सेक्टर से जुड़े कई लोगों को अपने निशाने पर ले रहा है।

वीकेंड तक जारी रहे इनकम टैक्स रेड

इवेंट कंपनियों पर जारी एक्शन में दो से तीन दिन का समय लगना तय माना जा रहा है। शुरूआती जांच में कारोबारियों से मिले डिजिटल रिकॉर्ड और बैंक खातों में अनियमितताएं पाई गई है। बड़ी संख्या में नकद धनराशि के लेनदेन के सबूत भी जांच में मिले है। जांच में आयकर चोरी से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते है।

जानकारी के मुताबिक, जयपुर में तालुका ग्रुप और वेडिंग प्लानर्स पर इनकम टैक्स रेड में करीब 190 अधिकारी और आयकरकर्मी शामिल हैं. इनके अलावा 70 से 75 पुलिसकर्मी भी उनके साथ रेड में शामिल हुए हैं। आयकर छापे में 75 वाहनों का भी उपयोग लिया गया है। आयकर विभाग के अधिकारी इस छापेमारी के बाद उन लोगों से भी पूछताछ कर सकते है जिन्होंने इन वेडिंग प्लानर्स से शादी समारोह आयोजित करवाएं है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img