आक्रोश में राजस्थान के आयकरकर्मी, सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन होगा तेज

आयकर विभाग के कर्मचारी मांगों पर सुनवाई नहीं होने से आक्रोश में है। पिछले 20 दिनों से आंदोलनरत आयकरकर्मियों से अभी तक वार्ता कर समाधान के प्रयास भी नहीं हुए है।

जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में होगा प्रदर्शन

अपनी मांगों के समर्थन में लंबे समय से आंदोलन कर रहे आयकर विभाग के कर्मचारियों ने प्रशासन के नकारात्मक रवैये को देखते हुए आंदोलन तेज करने का फैसला किया है। आयकर कर्मचारी महासंघ के राजस्थान सर्किल के अध्यक्ष राजेन्द्र मीणा और महासचिव सियाराम स्वामी ने बताया कि 18 जनवरी को संयुक्त आयुक्त से प्रधान मुख्य आयुक्त स्तर के कार्यालयों में विरोध दर्ज करवाया जाएगा। कर्मचारी काली पट्टी बांध कर कर विरोध दर्ज कराएंगें। इसी कड़ी में 18 जनवरी को विभाग के जयपुर, 19 को उदयपुर और 20 जनवरी को जोधपुर कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।

पदोन्नति और कैडर विसंगति बड़ी मांग

आयकर कर्मियों का भोजनावकाश में विरोध प्रदर्शन मंगलवार को करीब 20 दिनों से चल रहा है। सभी कैडर में नियमित डीपीसी की मांग के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि अधिकतर राज्यों में योग्य कर्मचारियों की पदोन्नति के आदेश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन राजस्थान में ऐसा नहीं हो रहा है। इससे राजस्थान के कर्मचारी अन्य राज्यों से पिछड़ गए है बल्कि उन्हें वित्तीय नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img