ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 6 दिसम्बर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले खेले जा रहे एकमात्र अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर यह आ रही है कि टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ टखने में चोट लगने की वजह से एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है.
पिछले महीने ही भारत के लिए डेब्यू करने वाले और अपने पहले ही मैच में शतक लगाने वाले पंत सिडनी ग्राउंड पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ जारी अभ्यास मैच के तीसरे दिन बाउंड्री पर एक कैच लेने के प्रयास में बांये टखने में चोट लगवा बैठे. चोट लगते ही पृथ्वी वहीं बैठ गए और बाद में मेडिकल स्टाफ द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
शॉ ने अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाये थे जिसके बाद उनका पहले टेस्ट में खेलना लगभग तय माना जा रहा था लेकिन अब उनके चोटिल होने के बाद भारतीय टीम ओपनर के रूप में उनका विकल्प तलाश सकती है वहीं टेस्ट सीरीज में आगे खेलने के लिए एक विशेष कार्यक्रम से गुजरना होगा. हालाँकि भारतीय टीम ने पहले मैच के लिए टीम कि घोषणा नहीं की है लेकिन पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद अब इस मैच में मुरली विजय और केएल राहुल भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर सकते है.