International Yoga Day 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में डल झील के किनारे कश्मीरी लोगों के साथ किया योग

हर साल की तरह इस बार भी 21 जून यानी आज भारत ही नहीं पूरे दुनिया में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में योग किया।

चौक टीम, जयपुर। हर साल की तरह इस बार भी 21 जून यानी आज भारत ही नहीं पूरे दुनिया में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में योग किया। गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में योग किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार सुबह जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में योग किया। बता दें इंटरनेशनल योग दिवस आज 170 से भी ज्यादा देशों में मनाया गया।

शेर-ए-कश्मीर कॉन्फ्रेंस सेंटर में पीएम मोदी ने किया योग

शेर-ए-कश्मीर इंटरनैशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर के हॉल में पीएम मोदी ने अपने संबोधन के बाद योगाभ्यास किया है। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। इसके अलावा हॉल में अच्छी संख्या में लोग भी मौजूद रहे जिन्होंने पीएम के साथ योगाभ्यास में भाग लिया।

यूएन में 177 देशों ने हमारे प्रस्ताव का किया था समर्थन- पीएम मोदी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीनगर में योग से मिलने वाली ऊर्जा को हम महसूस कर सकते हैं। मैं देश के लोगों और पूरी दुनिया में आज योग कर रहे लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ने 10 साल की शानदार यात्रा पूरी कर ली है। 2014 में, मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। भारत के इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला था, ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। तब से, योग दिवस हर साल नई ऊंचाइयाँ छू रहा है।

PM मोदी ने कहा- कश्मीर के लिए योग आकर्षण का केंद्र बन सकता है

पीएम मोदी ने कहा- योग सेल्फ के लिए जितना उपयोगी है, उसका विस्तार सोसाइटी को फायदा करता है। जब सोसाइटी को लाभ होता है, तो मानवता का लाभ होता है। कश्मीर के लिए योग आकर्षण का केंद्र बन सकता है। मुझे आज बहुत अच्छा लगा। ठंड बढ़ी है। मौसम ने चुनौतियां पैदा की। कई बेटियों ने योगा मेट को बारिश से बचने के लिए उपयोग किया, लेकिन बेटियां गई नहीं। यहीं डटी रहीं। यह अपने-आप में बहुत बड़ा सुकून है। मैं आपको बहुत बधाई देता हूं।

Image

राष्ट्रपति ने कहा- योग मानवता को भारत की अतुलनीय देन है

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X पर पोस्ट में लिखा- समस्त विश्व समुदाय, विशेषकर देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। योग मानवता को भारत की अतुलनीय देन है। आज असंतुलित जीवन शैली के परिप्रेक्ष्य में योग का महत्व और अधिक बढ़ गया है। योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग है। आइए, हम अपने दैनिक जीवन में नियमित रूप से योग को अपनाने का संकल्प लें।

राजस्थान में भी जगह-जगह योग शिविर आयोजित किए गए

बता दें इस अवसर पर राजस्थान में भी जगह-जगह योग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार सुबह जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में योग करने पहुंचे। शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ”योग: कर्मसु कौशलम्” 10वें “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img