‘हिन्दुओं को हिंसक कहना गलत’, लोकसभा में बोले पीएम मोदी; राहुल गांधी ने दिया जवाब- BJP पूरा हिंदू समाज नहीं है…

संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा-राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहले भगवान शिव की तस्वीर दिखाई।

चौक टीम, जयपुर। संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा-राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहले भगवान शिव की तस्वीर दिखाई फिर भाजपा को हिंसा करने वाली पार्टी बताया। राहुल ने कहा- जो अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा करते हैं। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है। राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया है। इसके बाद फिर पीएम मोदी अपनी सीट पर बैठ गए। लोकसभा में इसके बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं। इसके कुछ देर बाद पीएम मोदी एक बार फिर से अपनी सीट से उठे और राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि नेता विपक्ष को गंभीरता से लेना चाहिए। मुझे संविधान ने यही सिखाया है।

अमित शाह ने की माफी की मांग

वहीं, लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर अमित शाह भी अपनी सीट से उठ गए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान से हिंदुओं का अपमान किया है। उन्होंने राहुल गांधी से माफी की मांग की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सभी हिंदुओं को हिंसक बताने वाले अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए। गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि करोड़ों लोग हिंदू होने पर गर्व करते हैं, क्या राहुल गांधी सोचते हैं कि वे सभी हिंसक हैं।

राहुल गांधी ने ने माइक म्यूट का आरोप लगाया

इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप भगवान शिव की तस्वीर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि हिंदू कभी डर और नफरत नहीं फैला सकते, लेकिन बीजेपी दिन रात डर और नफरत फैलाती है। वहीं, राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी माइक बंद कर दी जाती है। लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को सभापति की मंशा पर संदेह जताने के लिए फटकार लगाई और कहा कि उनका माइक कभी म्यूट नहीं किया गया।

राहुल गांधी ने लोकसभा में और क्या कहा?

अपने संबोधन की शुरुआत में राहुल गांधी ने कहा कि शिव का त्रिशूल अहिंसक है। शिवजी कहते हैं डरो मत डराओ मत। राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर दिखाई। हालांकि, इस पर विवाद के बाद उन्होंने नीचे रख लिया। राहुल गांधी ने कहा कि आप हिंदू हो ही नहीं। सत्ता पक्ष वाले हिंदू नहीं हैं। भारत के विचार, संविधान और संविधान पर हमले का विरोध करने वाले लोगों पर एक व्यवस्थित और पूर्ण पैमाने पर हमला किया गया है।

राहुल गांधी ने कहा कि हममें से कई लोगों पर व्यक्तिगत हमले किये गये। कुछ नेता अभी भी जेल में हैं। जिस किसी ने भी सत्ता और धन के केंद्रीकरण, गरीबों और दलितों और अल्पसंख्यकों पर आक्रामकता के विचार का विरोध किया, उसे कुचल दिया गया। भारत सरकार के आदेश से, भारत के प्रधान मंत्री के आदेश से मुझ पर हमला किया गया। इसका सबसे सुखद हिस्सा ईडी द्वारा 55 घंटे की पूछताछ थी।

किसान ने MSP मांगी, आपने कहा- नहीं मिलेगी

राहुल गांधी ने कहा, ‘किसानों ने ये कहा कि 16 लाख करोड़ उद्योगपतियों का कर्जा माफ हो सकता है तो हमारा भी थोड़ा सा कर दीजिए. किसान ने MSP मांगी। आपने कहा क्या। आपने कहा कि आपको ये नहीं मिलेगी।’ कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- ‘ये गलत बयानी कर रहे हैं। MSP पर खरीद जारी है। उनकी सरकार थी तब बताएं कि MSP पर कितनी खरीद होती थी। ये सत्यापित करें कि MSP पर खरीद नहीं हो रही। राहुल गांधी ने कहा कि एमएसपी विथ लीगल गारंटी सर, नॉट जस्ट एमएसपी।

अग्निवीर पीएम का ब्रेन चाइल्ड

राहुल ने कहा, ‘पूरा देश जानता है कि ये सेना की स्कीम है। सेना जानती है कि ये स्कीम सेना की नहीं, पीएम का ब्रेन चाइल्ड है।’
राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई। कहा कि ये गलत बयानबाजी कर रहे हैं। राहुल के बयान को एक्सपंज करने की मांग की। तब राहुल बोले ‘इनको अच्छी लगती है, रखिए। हमारी सरकार आएगी हम हटा देंगे। अग्निवीर जवानों के खिलाफ, सेना के खिलाफ है।’

राजनाथ सिंह ने राहुल को गलत बयानी करके सदन को गुमराह नहीं करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरहद पर अगर कोई अग्निवीर शहीद हो जाता है, तो उसे एक करोड़ रुपए मिलता है। राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई क्या है, ये अग्निवीर जानता है। तब अमित शाह बोले, ‘इसका सत्यापन किया जाना चाहिए और अगर वह साबित नहीं करते हैं तो सदन और देश से इसकी माफी मांगनी चाहिए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img