जयपुर। आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह उदयपुर गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की। जयपुर सहित देशभर के 23 ठिकानों पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई अवैध ट्रांसपोर्टेशन के आरोपों के तहत की गई।
उदयपुर से जुड़े मुख्य आरोप
जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कंपनी के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीमें सुबह 5 बजे पहुंचीं। अधिकारियों ने दस्तावेजों और कामकाज के तरीके की गहन जांच की। कंपनी के मालिक टीकम सिंह राव पर अवैध माल परिवहन के गंभीर आरोप हैं। उदयपुर में 16 ठिकानों पर जांच जारी है। इनमें ऑफिस, गोदाम और जुड़े व्यक्तियों के घर शामिल हैं।
देशभर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई
आयकर विभाग ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी की।
- राजस्थान: उदयपुर में 16, बांसवाड़ा में 3, जयपुर में 1 ठिकाना।
- गुजरात: दो स्थानों पर छापेमारी।
- महाराष्ट्र: मुंबई के एक स्थान पर कार्रवाई।
120 से अधिक अधिकारियों की टीम जांच में जुटी
आयकर विभाग ने इस जांच के लिए 120 से अधिक अधिकारियों की बड़ी टीम तैयार की। दस्तावेज खंगालने के अलावा कंपनी के जुड़े लोगों के घरों पर भी तलाशी जारी है। बांसवाड़ा के कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित कंपनी के ऑफिस की जिम्मेदारी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव देखते हैं। उनका मुख्य व्यवसाय ट्रांसपोर्ट का है। उदयपुर में सेक्टर 13 स्थित तीन घर, पुलिस लाइन के पास गोदाम, प्रतापनगर स्थित हेड ऑफिस और डबोक के रिजॉर्ट पर भी छापेमारी हो रही है। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने जानकारी देने से बचते हुए बताया कि यह कार्रवाई गहन जांच के बाद ही की गई है।