जयपुर डिस्कॉम ने अधिशाषी अभियंता झालावाड़ को किया निलंबित

जयपुर डिस्कॉम इस समय राजस्व वसूली पर फोकस कर रहा है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश है, इसको लेकर जयपुर डिस्कॉम ने अधिशाषी अभियंता झालावाड़ पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया है। निगम के आदेश और नियमों की पालना नहीं करने पर डिस्कॉम प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है।

जयपुर मुख्यालय तक पहुंची शिकायत

जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि अधिशाषी अभियंता एमएंडपी झालावाड़ शंभू नाथ प्रसाद निर्धारित मापदंड और नियमों की पालना नहीं कर रहे थे। लगातार कार्य में लापरवाही होने पर अधीक्षण अभियंता कोटा उनसे समझाइश और चेतावनी दे रहे थे। इसके बावजूद निगम के आदेश और नियमों की पालना नहीं की गई। लगातार आ रही शिकायतों के बाद अधिशाषी अभियंता शंभू नाथ प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है।

उपभोक्ताओं को परेशान करने का आरोप

जयपुर डिस्कॉम एमडी अजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि शंभू नाथ प्रसाद अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर उपभोक्ताओं की टेस्टिंग कर गलत तरीके से जेआईआर भर रहे थे। वही संदिग्ध उपभोक्ताओं के कनेक्शन बिना सतर्कता जांच के काटकर उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विभागीय स्तर पर जांच की गई और अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई की गई। निलंबन काल के दौरान अधिशाषी अभियंता शंभु प्रसाद का मुख्यालय संभागीय मुख्य अभियंता भरतपुर जोन रहेगा। साथ ही अधिशाषी अभियंता के खिलाफ जांच की कार्रवाई भी जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img