जयपुर: बोरवेल के गहरे गड्ढे में गिरा मासूम

एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जोबनेर थाना इलाके के भोजपुरा गांव में पत्थर से ढक कर छोड़ दिए गए बोरवेल के 100 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से मासूम की जान पर संकट मंडरा रहा है।

विस्तार

जोबनेर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, बोरवेल मैं 100 फीट नीचे एक बच्चे की जान अटकी हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 7:00 बजे जोबनेर थाना इलाके के भोजपुरा गांव में एक 9 साल का बच्चा जिसका नाम अक्षित है। खेलते खेलते बोरवेल में गिर गया। ग्रामीणों के मुताबिक खड्डे की गहराई 200 फीट के आसपास बताई जा रही है। बोरवेल की गहराई का अभी सही तौर पर अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है। क्योंकि ग्रामीण अलग-अलग जवाब दे रहे हैं। बच्चे की लोकेशन 100 सीट पर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी के बाद सिविल डिफेंस एवं एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण अपनी तरफ से मासूम को बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। बोरवेल के अंदर से अक्षित की आवाज सुनाई दे रही है। लोग रस्सी के सहारे बच्चे को पानी पहुंचाने साथ ही ऑक्सीजन का पाइप भी भेजने का प्रयास कर रहे हैं । जिससे उसको सांस लेने में कोई दिक्कत ना हो। जोबनेर एसडीएम अरुण कुमार जैन, तहसीलदार पवन चौधरी, जोबनेर डीएसपी मुकेश चौधरी, थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद है।

SDRF मौके पर पहुंच चुकी है

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बता दें कि अक्षित अपने माता पिता के साथ कुड़ियों का बास में रहता है। वह जोबनेर जयपुर में अपने मामा के यहां गर्मी की छुट्टियों में आया हुआ है। भोजा पूरा गांव में मामा के घर के पास ही खेत में यह बोरवेल बना हुआ था। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक सुबह जागने के बाद अक्षित खेलते खेलते ही खेत में बोरवेल तक जा पहुंचा जहां उसका पेड़ बोरवेल में चला गया और वह फिसल कर बोरवेल के अंदर हॉल में गिर गया। काफी देर तक बच्चे की आवाज नहीं देने और दिखाई नहीं देने पर घरवालों को चिंता हुई। बाहर आकर देखा तो अक्षित कहीं दिखाई नहीं दिया। काफी ढूंढने के बाद बोरवेल से बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। तो घटना का पता लगा ग्रामीणों ने तुरंत जोबनेर थाना पुलिस को हादसे की पूरी सूचना दी। पुलिस ने एसडीआरएस को सूचित किया। पुलिस एसटीआरएफ टीमों में मौके पर पहुंच गई। और तुरंत ही बच्चे को बचाने की प्रक्रिया में लग गए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img