चौक टीम, जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच विश्वकर्मा इलाके के एक घर के बेसमेंट में पानी भर गया और इस दौरान एक मासूम बच्ची समेत तीन लोग बेसमेंट में डूब गए। प्रशासन को जब इस की सूचना मिली तो तुरंत रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद थी।
दरअसल, विश्वकर्मा क्षेत्र में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं और इस क्षेत्र के घरों में बड़ी संख्या में बेसमेंट बनाए गए हैं। मामले को लेकर जयपुर डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में बेसमेंट खोदे गए हैं, जहां मजदूर वर्ग के लोग किराए पर रहते हैं।
7 घंटे रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला गया
बेसमेंट से शवों को रेस्क्यू करने वाले रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने बताया कि बेसमेंट में तकरीबन 20 फीट तक पानी भरा था और सबसे बड़ी चुनौती बेसमेंट से पानी निकलना था। ऐसे में इसमें तकरीबन 6 से 7 घंटे का समय लगा। टीम के सदस्य ने बताया कि एक बच्ची समेत महिला और पुरुष की डूबने से मौत हुई है और जब पानी निकल गया तो देखा गया कि बेसमेंट के अंदर भी बेसमेंट बनाया गया था। इस दौरान पीछे की दीवार में एक बड़ा छेद हो जाने के कारण अचानक पानी तेजी से बेसमेंट में भर गया। हालांकि, इस दौरान अन्य लोग भी मौजूद थे। वो लोग बाहर निकल गए, लेकिन एक बच्ची और दो अन्य लोग बेसमेंट में फंस गए थे, जिनकी पानी में डूबने से मौत हो गई।
सीएम भजनलाल ने की मुआवजे की घोषणा
इस घटना के बाद सीएम भजनलाल ने कहा कि, “जयपुर में हुई अतिवृष्टि से तीन नागरिकों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। अथाह दु:ख की इस घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार द्वारा पीड़ित प्रति परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है और उन्हें हर सम्भव संबल प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।”
सीकर में भी तेज बारिश से बिगड़े हालात
सीकर में सुबह 4:30 बजे से 5:30 तक कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। 5:30 बजे बाद में भी यहां रिमझिम बारिश का दौर जारी है। नवलगढ़ रोड पर भी करीब 2 फीट से ज्यादा पानी है। यहां नवलगढ़ बस स्टैंड के सामने एक गाड़ी भी पानी में कई देर से फंसी हुई है। वहीं ट्रैफिक को पूरी तरह से इस रास्ते पर बंद कर दिया गया है।
3 दिन बाद बनेगा नया सिस्टम
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि राजस्थान में अगले तीन-चार दिन मानसून इसी तरह रहेगा। 3 अगस्त के बाद एक नया सिस्टम डेवलप होने की संभावना है, जिसके बाद राज्य में मानसून की बारिश तेज होने की संभावना है।