शरद पुरोहित,जयपुर। जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र के केशवपुरा में देर रात एक लेपर्ड के मूवमेंट का वीडियो वायरल होने से इलाके में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय निवासियों का दावा है कि लेपर्ड ने नीलगाय के बच्चे पर हमला किया था, लेकिन वन विभाग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
वायरल वीडियो में दिख रहा सब-एडल्ट लेपर्ड
वायरल वीडियो में जो वन्य जीव दिख रहा है, वह सब-एडल्ट लेपर्ड जैसा प्रतीत हो रहा है। हालांकि, वन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वन विभाग की टीम के अनुसार, उन्हें इलाके में लेपर्ड के पग मार्क्स नहीं मिले हैं। वन रेंजर देवेंद्र सिंह राठौड़, पशु चिकित्सक डॉ. अशोक तंवर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
नीलगाय के बच्चे पर हमला
नीलगाय के बच्चे पर हुए हमले को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि वीडियो में दिख रहा जीव लेपर्ड है, जबकि अन्य का मानना है कि कुत्तों द्वारा नीलगाय के बच्चे को घायल किया गया हो सकता है। फिर भी, वीडियो में लेपर्ड जैसी गतिविधियां दिख रही हैं, और स्थानीय लोगों का मानना है कि यह वन्य जीव लेपर्ड ही था।
लेपर्ड की तलाश जारी
वन विभाग की टीम ने सिरसी, कुंडा रोड, नाड़ियां तेजाजी मंदिर और भोजावाश गांव समेत अजमेर रोड़ और भांकरोटा के आस-पास के इलाकों में लेपर्ड की तलाश शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम के साथ रेंजर, वनपाल और वनरक्षक इस खोज में जुटे हुए हैं।