राजधानी में आज कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी तो कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। बढ़ती गर्मी और बिजली- पानी की कटौती से आमजन की समस्या बढ़ने वाली है। इधर विभागों की ओर से कटौती के दौरान आमजन को धैर्य रखने की सलाह दी गई है। दरअसल मंगलवार को बीसलपुर पाइप लाइन की मरम्मत का काम चलेगा। इसके चलते सुबह 9 से रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई को बाधित किया गया है। इस दौरान शहरवासियों को पानी का उपयोग संभलकर किए जाने की अपील की गई है।
गर्मी के मौसम में इस कटौती के चलते आमजन को खासा परेशानी
वहीं दूसरी तरफ मानसरोवर, प्रतापनगर और सांगानेर के कई इलाकों में बिजली कंपनियों की ओर से मेंटिनेंस का काम किया जाएगा। इसके चलते सुबह से शाम 4 बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी। हालांकि गर्मी के मौसम में इस कटौती के चलते आमजन को खासा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।