चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के औद्योगिक विकास को सम्मान मिला है। प्रदेश में औद्योगिक विकास की अहम कड़ी रीको के नाम एक बार फिर बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। रीको को सर्वश्रेष्ठ एस ई जेड डेवलपर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान रीको को यह अवॉर्ड प्रदान किया गया। Rajasthan State Industrial Development and Investment Corporation Government of Rajasthan को भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत विकास आयुक्त, नोएडा ने इस अवॉर्ड के लिए चयन किया।
RIICO को सर्वश्रेष्ठ सेज डेवलपर अवार्ड से सम्मानित
आपको यह भी बता दें में राजस्थान निर्यात सेक्टर में नई कीर्तिमान स्थापित कर रहा। RIICO को मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ सेज (SEZ) डेवलपर अवार्ड से सम्मानित भी इसी उपलब्धि पर किया गया है। रीको की ओर से वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विवेक जैन ने इस अवॉर्ड को प्राप्त किया। उन्होंने बताया की इस अवॉर्ड का पूरा श्रेय रीको एमडी सुधीर शर्मा और रीको की टीम को जाता है, साथ ही उन निवेशकों का जिन्होंने रीको के विश्वास को निवेश की जमीन देकर उद्यम को आगे बढ़ाया।
रीको प्रदेश में घरेलू और विदेशी इकाइयों के लिए है बेहतर निवेश माहौल बना कर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके अलावा सीतापुरा सेज में कार्यरत आइडियल फिस्कल सर्विसेज लिमिटेड, वैभव ग्लोबल लिमिटेड, गणपति जेम्स एंड ज्वैलर्स और रीको के ज्वॉइंट सेक्टर में स्थापित महिंद्रा वर्ल्ड सिटी मल्टी सेक्टर सेज की KNITPRO इंटरनेशनल इकाई को भी अवॉर्ड मिला है।
इस वर्ष सीतापुरा सेज से 2900 करोड़ रुपए का निर्यात
राजस्थान में इस वर्ष सीतापुरा स्थित सेज से 2900 करोड़ रुपए का निर्यात हुआ है, वहीं रीको की सहभागिता से महिंद्रा सेज से करीब 2800 करोड़ रुपए का निर्यात हुआ है। राजस्थान सेज क्षेत्र को उपलब्ध सुविधाओं में अग्रणी राज्य है।
RIICO का राज्य के निर्यात में विशेष योगदान
आपको बता दें रीको द्वारा सीतापुरा, जयपुर में 02 मल्टीसेक्टर सेज विकसित किए गए है, जिसमें करीब 117 इकाईयां कार्यरत है जिनके द्वारा लगभग 2910 करोड़ रूपये का वार्षिक निर्यात किया जा रहा है. RIICO के द्वारा राज्य के निर्यात में विशेष योगदान दिया जा रहा है। रीको सीतापुरा सेज में कार्यरत इकाईयों में करीब 11000 लोग कार्य कर रहे है। इन मल्टीसेक्टर सेज में विशेषतया रत्न एवं आभूषण से संबधित इकाईयां कार्यरत है।