राजस्थान से शुरू हुआ देश का पहला OTT हिंदी न्यूज ग्रुप The चौक अपने सामाजिक सरोकारों के साथ पाठकों और दर्शकों के साथ हमेशा नजर आएगा। द चौक समूह का राजस्थान चौक एयू जयपुर मैराथन का OTT न्यूज पार्टनर बना है। जयपुर 5 फरवरी को दौड़ेगा, उनकी प्रत्येक कदमताल पर राजस्थान चौक की सराहना होगी। एयू जयपुर मैराथन के धावकों के उत्साह, जोश और उमंग से जुड़े समाचार ग्रुप प्रमुखता से प्रसारित करेगा।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद दिखाएगें हरी झंडी
अल्बर्ट हॉल के दक्षिण द्वार से पांच फरवरी को सुबह जयपुरराइट्स विभिन्न देशों के रनर्स के साथ इतिहास रचने के लिए दौड़ते नजर आएंगे। रनर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और एमटीवी रोडीज फेम रणविजय सिंह रनर्स का उत्साहवर्धन करेंगे। इनके द्वारा फ्लैग ऑफ किया जाएगा। रिकॉर्ड संख्या में इस बार जयपुराइट्स और देशभर के धावकों ने मैराथन के लिए पंजीकरण करवाया है। जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान यातायात की व्यवस्था के लिए रोडमैप जारी कर दिया है।
द चौक ने जताया आभार
एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने राजस्थान चौक के साथ हुए ओटीटी न्यूज पार्टनर के करार को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि एयू जयपुर मैराथन हमेशा नवाचार को प्रोत्साहन देती रही है। राजस्थान से प्रारंभ हुए ओटीटी न्यूज ग्रुप से जुड़ाव बेहद अहम है, जयपुर वासियों की दौड़ को यादगार बनाने में यह प्लेटफॉर्म भी अहम साबित होगा। द चौक की ओर से जारी बयान के अनुसार एयू जयपुर मैराथन से जुड़ाव हमारे लिए गौरव और गर्व का विषय है। 14वीं एयू जयपुर मैराथन अपने धावकों के साथ कदमों की नई इबारत लिखेगी। एयू जयपुर मैराथन के आयोजकों और इससे जुड़े सभी सदस्यों को शुभकामनाएं।
इस बार इंस्पीरेशन मैडल
एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि हमने इस साल एक नया इंस्पीरेशन मैडल पेश किया है। यह 42 किमी की रेस में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके पदक के अलावा दिया जाएगा। यह पदक उनके मेंटोर के लिए है, जिन्होंने उन्हें दौड़ने के लिए प्रेरित किया। मैराथन के रास्ते में इमरजेंसी, फन, मोटीवेशनल जैसे 65 जोन भी बनाए जा रहे हैं।
विदेशी धावक भी दौड़ लगाते आएगें नजर
एयू जयपुर मैराथन में जापान, फ्रांस, थाईलैंड, बांग्लादेश, इटली, अमेरिका, केन्या, जर्मनी, न्यूजीलैंड सहित कई देशों के धावक शामिल होंगे। पहली रेस सुबह 3 बजे फ्लैग ऑफ होगी। इसमें 15 से ज्यादा देशों, 70 राज्यों और दुनिया के 140 से ज्यादा शहरों के कुल 1 लाख रनर्स दौड़ लगाते नजर आएंगे। दौड़ सुबह दस बजे तक जेएलएन मार्ग पर जारी रहेगी। मेडिकल समेत अन्य किसी भी स्थिति में मदद के लिए वॉलेन्टियर्स तैनात किए जाएंगे। व्हीलचेयर रनर्स की भी अलग श्रेणी होगी।
42.195 किमी की होगी फुल मैराथन
फुल मैराथन 42.195 किमी की होगी। शुरुआत अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग से होते हुए तीन मूर्ति सर्किल, सरस पार्लर, मालवीय नगर पुलिया के बायें होकर कैलगिरी रोड होते हुए अपेक्स सर्किल से यू-टर्न लेते हुए मालवीय नगर पुलिस, जवाहर सर्किल तक, वहां से यू-टर्न लेकर बजाज नगर तिराहे से बायें मुड़कर टोंक फाटक पुलिया के कट से यू-टर्न लेकर जेएलएन मार्ग और फिर अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट वापस पहुंचेगी। हॉफ मैराथन 21.097 किमी की होगी जो अल्बर्ट हॉल साउथ गेट से शुरु होकर जेएलएन मार्ग, सरस पार्लर, मालवीय नगर पुलिया के बायें से कैलगिरी रोड होते हुए अपेक्स सर्किल से यूटर्न लेते हुए मालवीय नगर पुलिस, जवाहर सर्किल तक, वहां से यू-टर्न लेकर बजाज नगर तिराहे से बायें से मुड़कर टोंक फाटक पुलिया के कट से यू-टर्न लेकर जेएलएन मार्ग और फिर अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट पहुंचेगी।