जयपुर को मिलेगी जल्द दूसरे बस स्टैंड की सौगात

जयपुर शहर को जल्द ही दृश्य बस स्टैंड की सौगात मिलने वाली है, दूसरा बस स्टैंड अजमेर रोड पर तैयार किया जा रहा है। दूसरे बस स्टैंड का कार्य जोरों शोरों से अपनी प्रगति पर है। दूसरा बस स्टैंड भांकरोटा स्थित वेस्टवे हाईट्रस्ट पर बनाया जा रहा है।

दरअसल, राज्य सरकार के बजट में जयपुर शहर के चारों और बस स्टैंड बनाने की घोषणा की गई थी। इसी के तहत अजमेर रोड पर यह बस स्टैंड बनाया जा रहा है। अजमेर रोड को सीकर रोड से आने वाली सभी बस एसी बस स्टैंड पर ठहरेगी।

इसके लिए भापरोड़ा में 10 हजार वर्गगज जमीन आवंटित की गई है। परिवहन और रोडवेज विभाग ने बस स्टैंड को विकसित करने का काम भी जेडीए को सौंप दिया है। अब जेडीए यहां ग्राउंड रिपोर्ट और प्लेटफार्म का निर्माण जोरों शोरों से करवा रही है।

कम होगा सिंधी कैंप का भार

बता दे कि 1300 के करीब बसेर रोज सिंधी कैंप से चलती हैं, और 10 हजार से अधिक लोगों की रोजाना आवाजाही सिंधी कैंप से होती है। आसपास के पांच प्रमुख रूटो पर यहीं से होती है, बसें संचालित । सिंधी कैंप के डेट किलोमीटर के दायरे में हो रहा है निजी बसों का संचालन।

ऐसे होगा बसों का संचालन

नया बस स्टैंड बनने से सिंधी कैंप का भार काफी हद तक कम हो जाएगा। फिलहाल सिंधी कैंप से दिल्ली रोड, अजमेर रोड, सीकर रोड, टोंक रोड आगरा रोड पर बसों का संचालन किया जा रहा है। अभी भांकरोटा बस स्टैंड से बसों के संचालन को लेकर भी खफा तैयार किया जा रहा है। इस बस स्टैंड से जोधपुर, उदयपुर, अहमदाबाद, चित्तौड़गढ़, जालौर, सिरोही, भीलवाड़ा, पाली सहित अन्य जिलों की बसें यहीं से मिलेंगी।

वही सीकर रोड पर सालासर, चूरू, हिसार, पिलानी, श्रीमाधोपुर आदि स्थानों के लिए यही से बसें आएंगी और जाएंगी। हालांकि सिंधी कैंप से इन दोनों रूटों पर बसों का संचालन पूरी तरह से नहीं रोका जाएगा। 20 फ़ीसदी बसे सिंधी कैंप तक भी आएंगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img